scorecardresearch
 

MP: असली नोटों की फोटो कॉपी कर बाजार में चलाता था शख्स, पुलिस ने ऐसे दबोचा

मामला जबलपुर की समता कॉलोनी का है जहां मोबाइल शॉप चलाने वाले एक शख्स नरेश आसवानी के घर और दुकान पर पुलिस ने छापा मारा था. पुलिस को नरेश के बारे में लंबे समय से जानकारी मिल रही थी कि वो जबलपुर के आसपास के बाज़ारों और ग्रामीण इलाकों में नकली नोट खपा रहा है.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. (सांकेतिक तस्वीर)
मध्य प्रदेश पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 4 लाख के नकली नोट भी बरामद
  • एक कलर प्रिंटिंग मशीन भी जब्त
  • मोबाइल शॉप चलाता था शख्स

मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है जो असली नोट की फोटोकॉपी कर उसे बाजार में खपाने में लगा हुआ था. पुलिस को लंबे समय से इसकी शिकायत मिल रही थी. 

Advertisement

मामला जबलपुर की समता कॉलोनी का है जहां मोबाइल शॉप चलाने वाले एक शख्स नरेश आसवानी के घर और दुकान पर पुलिस ने छापा मारा था. पुलिस को नरेश के बारे में लंबे समय से जानकारी मिल रही थी कि वो जबलपुर के आसपास के बाज़ारों और ग्रामीण इलाकों में नकली नोट खपा रहा है. इस पर पुलिस ने उस पर नज़र रखना शुरू किया और सारे तथ्यों को जांचने-परखने के बाद उसके घर और दुकान पर छापा मारा.

छापे के दौरान  पुलिस ने पाया कि नरेश आसवानी लंबे समय से नकली नोट बनाने का काम कर रहा था. वो अपनी मोबाइल शॉप से नकली नोटों को चलाता भी था और पिछले 3 महीनों में तकरीबन सवा लाख रुपये के नोट बाजार में खफा भी चुका है. पुलिस ने आरोपी के घर से तकरीबन 4 लाख के नकली नोट भी बरामद किए हैं जिसमें 50, 100, 200 और 500 रुपये के नोट शामिल हैं. पुलिस ने इसके साथ ही एक कलर प्रिंटिंग मशीन भी जब्त की है.

Advertisement

सीएसपी अखिलेश गौर के मुताबिक, आरोपी असली नोट की कलर प्रिंट कर नकली नोट बनाता था और फिर उसे असली बताकर बाजार में खपाता था. नरेश बड़े ही शातिराना तरह से असली नोटों के बीच नकली नोट फंसा देता था ताकि किसी को शक ना हो. फिलहाल नरेश से पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नरेश कब से इस गोरखधंधे में शामिल था और उसने अब तक कितने नकली नोट कहां-कहां खपाए हैं. पुलिस ये भी जानने की कोशिश कर रही है कि नरेश का साथ क्या कोई और भी दे रहा था? 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement