मध्य प्रदेश के रायसेन (MP Raisen) जिले में प्रशासन की टीम ने एक फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने बड़ी मात्रा में नकली घी सहित अन्य सामग्री बरामद की. ये नकली घी असली घी के ब्रांड के नाम पर बाजार में बेचा जा रहा था. बताया जा रहा है कि टीम यहां पहले भी कार्रवाई कर चुकी है.
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर इन दिनों मध्य प्रदेश में 'अशुद्ध के विरुद्ध युद्ध' अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत रायसेन जिले की उद्योग नगरी मंडीदीप में प्रशासनिक अमले ने कार्रवाई की. सूचना मिलने के बाद दूसरे दिन टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया.
429 लीटर नकली घी, 400 किलो मक्खन बरामद
यहां नेशनल इंडस्ट्रीज 40 ब्लॉक सी सेक्टर में स्थित अशोक घी निर्माता कंपनी पर छापा मारा गया. इसमें नियमों की अनदेखी कर नकली घी तैयार कर बाजार में बेचा जा रहा था. इस दौरान टीम ने 429 लीटर नकली घी, 400 किलो मक्खन, जब्त किया. इसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है.
SDM बोले: पहले भी इस कंपनी पर मारा छापा
वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए SDM गौहरगंज आदित्य शर्मा ने बताया कि पूर्व में भी इस निर्माता कंपनी पर ऐसी कार्रवाई की जा चुकी है.