scorecardresearch
 

संदिग्ध मौत, हत्या का शक और संगीन इल्जाम... पुलिस ने जलती चिता से निकाली विवाहिता की लाश

यह मामला हत्या, संदिग्ध मौत या हादसे के बीच उलझा हुआ है. 25 वर्षीय महिला रीना तंवर की संदिग्ध मौत की जांच के चलते पुलिस ने उसका अंतिम संस्कार रोक दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई. पुलिस ने यह कार्रवाई मृतक महिला के परिजनों की शिकायत पर की.

Advertisement
X
पुलिस ने महिला की लाश जलती चिता से निकाली (सांकेतिक चित्र)
पुलिस ने महिला की लाश जलती चिता से निकाली (सांकेतिक चित्र)

Suspicious Death, Murder or Accident: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक विवाहिता की मौत के मामले में उस वक्त नया मोड आ गया, जब पुलिस ने मृतका के परिजनों की शिकायत पर उस महिला का अंतिम संस्कार बीच में ही रुकवा दिया और जलती चिता से महिला की लाश निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisement

यह मामला हत्या, संदिग्ध मौत या हादसे के बीच उलझा हुआ है. पीटीआई के मुताबिक, 25 वर्षीय महिला रीना तंवर की संदिग्ध मौत की जांच के चलते पुलिस ने उसका अंतिम संस्कार रोक दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई. पुलिस ने यह कार्रवाई मृतक महिला के परिजनों की शिकायत पर की.

दरअसल, महिला के परिजनों ने दावा किया था कि उसकी हत्या उसके ससुराल वालों ने की है, हालांकि लड़की के ससुराल वाले इस आरोप से इनकार कर रहे हैं. इस मामले में मृतका के भाई को ग्रामीणों से पता चला था कि उसकी बहन का अंतिम संस्कार किया जा रहा है, जिसके बाद उसने पुलिस से संपर्क किया और अंतिम संस्कार रुकवा दिया.

कालीपीठ पुलिस थाने के प्रभारी रजनीश सिरोटिया ने बताया, 'मृतका रीना तंवर के भाई ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी बहन की हत्या उसके ससुराल वालों ने की है, जो उसे परेशान करते थे और उसके माता-पिता को सूचित किए बिना उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा है.'

Advertisement

थाना प्रभारी रजनीश सिरोटिया ने आगे बताया कि पुलिस सोमवार को लक्ष्मणपुरा गांव के श्मशान घाट पहुंची और चिता से अधजली लाशव को बाहर निकाला. जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. एसएचओ का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

इंस्पेक्टर रजनीश सिरोटिया ने बताया कि मृतक महिला के ससुराल वालों ने दावा किया है कि उसकी मौत किसी जहरीले जानवर के काटने से हुई है. इस बात का खुलासा भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हो पाएगा. लिहाजा अब पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है.

Live TV

Advertisement
Advertisement