scorecardresearch
 

आतंकी साजिश में शामिल था NIA का ये मोस्ट वॉन्टेड, तीन साल बाद पुलिस ने रतलाम से किया गिरफ्तार

28 मार्च, 2022 को पुलिस ने राजस्थान के निम्बाहेड़ा कस्बे में एक चार पहिया वाहन से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की थी. इसी के बाद से फिरोज खान फरार चल रहा था. एनआईए की नजर में होने के बावजूद वह गिरफ्तारी से बचता रहा.

Advertisement
X
आरोपी की गिरफ्तारी पर NIA ने पांच लाख का इनाम रखा था
आरोपी की गिरफ्तारी पर NIA ने पांच लाख का इनाम रखा था

मध्य प्रदेश पुलिस ने राजस्थान की एक कथित आतंकी साजिश में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस आरोपी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मोस्ट वॉन्टेड घोषित किया था. साथ ही उसकी गिरफ्तारी पर 5 लाख रुपये का इनाम भी रखा गया था.

Advertisement

दरअसल, ये मामला साल 2022 का है. जह राजस्थान में विस्फोटक जब्त किए गए थे. इस मामले मुख्य आरोपी फिरोज खान को बताया गया था. मध्य प्रदेश पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने फिरोज खान को इस मामले में मोस्ट वॉन्टेड घोषित किया था और उस पर 5 लाख रुपये का इनाम रखा था.

रतलाम जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) अमित कुमार ने बताया कि 28 मार्च, 2022 को पुलिस ने राजस्थान के निम्बाहेड़ा कस्बे में एक चार पहिया वाहन से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की थी. इसी के बाद से फिरोज खान फरार चल रहा था. एनआईए की नजर में होने के बावजूद वह गिरफ्तारी से बचता रहा. लेकिन पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर उसे रतलाम में उसकी बहन के घर से गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

SP अमित कुमार ने आगे बताया कि उसे मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी रतलाम के आनंद कॉलोनी स्थित घर में आ रहा है, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया. एनआईए को उसकी गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है. 

उन्होंने बताया कि साल 2022 में राजस्थान से विस्फोटकों की बरामदगी जयपुर में विस्फोट करने की योजना का हिस्सा थी. विस्फोटकों की बरामदगी के बाद पुलिस ने मौके से सैफुल्लाह, जुबैर और अल्तमश को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ के बाद मास्टरमाइंड इमरान और उसके साथियों को एनआईए ने पकड़ लिया था, लेकिन फिरोज खान तब से फरार चल रहा था.

पुलिस अधीक्षक (SP) अमित कुमार ने बताया कि इसके साथ ही मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement