scorecardresearch
 

रसोई में दो, बेडरूम में मिली एक लाश... MP में बेरहमी से मां और दो नाबालिग बेटियों का कत्ल, अब गुमनाम कातिल की तलाश

सागर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) संजीव उइके ने खूनी वारदात के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मां-बेटियों की लाशें मंगलवार की रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नेपाल पैलेस इलाके में मौजूद उनके घर में खून से सनी हालत में पाई गईं.

Advertisement
X
पुलिस ने वंदना और उनकी बेटियों के शव घर से ही बरामद किए हैं
पुलिस ने वंदना और उनकी बेटियों के शव घर से ही बरामद किए हैं

Triple Murder Case: मध्य प्रदेश के सागर शहर में एक महिला और उसकी दो नाबालिग बेटियों को बेरहमी के साथ कत्ल कर दिया गया. उनकी लाशें उनके घर में खून से सनी हुई हालत में पाई गईं. पुलिस ने मौका-ए-वारदात का मंजर देखने के बाद इस मामले के मर्डर केस होने से इनकार नहीं किया है. अब पुलिस हर पहलू से इस वारदात की तहकीकात कर रही है.

Advertisement

सागर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) संजीव उइके ने खूनी वारदात के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि मां-बेटियों की लाशें मंगलवार की रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नेपाल पैलेस इलाके में मौजूद उनके घर में खून से सनी हालत में पाई गईं. 

एएसपी संजीव के मुताबिक, मृतकों की पहचान 32 वर्षीय वंदना और उनकी बेटियों अवंतिका (8) और अंविका (3) के रूप में हुई है. संजीव उइके ने आगे बताया कि वंदना अपने पति विशेष पटेल और अपनी दो बेटियों के साथ नेपाल पैलेस इलाके में रहती थीं. मगर मंगलवार की रात वंदना और उनकी एक बेटी की लाश रसोई में पड़ी मिली, जबकि छोटी बेटी की लाश बेडरूम में पाई गई.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) संजीव उइके ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लगता है और इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए करीब 10 टीमें बनाई गई हैं. सूत्रों ने बताया कि मृतक महिला का पति जिला अस्पताल में काम करता है. पुलिस अब इस मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement