मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक बार फिर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. यहां ग्वालियर की क्राइम ब्रांच ने ऑर्गेनिक ब्यूटी पार्लर के नाम पर चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने मौके से ब्यूटी पार्लर की संचालिका समेत 5 युवतियां को गिरफ्तार किया है. पुलिस की कार्रवाई के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के अनुसार, ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस को सूचना मिली थी कि गोविंदपुरी इलाके की एक इमारत में तीसरी मंजिल पर एक ब्यूटी पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. इसी आधार पर आज पुलिस ने दबिश दी और मौके से ऑर्गेनिक ब्यूटी पार्लर की संचालिका और 5 युवतियों को गिरफ्तार किया गया है.
वहीं, मौके से 15 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई है. क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई से इलाके में खलबली मच गई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आगे बड़ा खुलासा होने की संभावना है.
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है. इससे पहले अप्रैल में ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के एक घर में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा किया था. इसमें 5 युवतियां और एक युवक को गिरफ्तार किया गया था. इसमें पकड़ी गई लड़कियां दिल्ली और कोलकाता की रहने वाली पाई गई थीं.
ये भी पढ़ें