scorecardresearch
 

UP: मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ीं, एम्बुलेंस केस में 25 हजार का इनामी शाहिद बाराबंकी से गिरफ्तार

बाहुबली बसपा विधायक (BSP MLA) मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. चर्चित एम्बुलेंस कांड (Ambulance Case) में 25 हज़ार के इनामी शाहिद (Shahid) को बाराबंकी पुलिस (Barabanki Police) ने देर रात गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
25 हज़ार के इनामी शाहिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
25 हज़ार के इनामी शाहिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एम्बुलेंस कांड में अबतक 7 अभियुक्तों की गिरफ्तारी
  • 25 हजार का इनामी शाहिद पुलिस हिरासत में
  • एम्बुलेंस केस में दो और लोगों की होनी है गिरफ्तारी

बाहुबली बसपा विधायक (BSP MLA) मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. चर्चित एम्बुलेंस कांड (Ambulance Case) में 25 हज़ार के इनामी शाहिद (Shahid) को बाराबंकी पुलिस (Barabanki Police) ने देर रात गिरफ्तार कर लिया. नगर कोतवाली में दर्ज मुकदमे में नामजद होने के बाद शाहिद कई दिनों से फरार चल रहा था.

Advertisement

एम्बुलेंस कांड में अबतक 7 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि मुख्तार अंसारी पहले से ही बांदा जेल में बंद है. इस मुकदमे में पुलिस ने कई लोगों को नामजद करते हुए सात अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी. विवेचना के दौरान पकड़े गए अभियुक्तों के बयानों के आधार पर पुलिस इस मुकदमे में लगातार नए नाम जोड़ रही है.

बता दें कि फर्जी पते पर मुख्तार अंसारी की एम्बुलेंस पंजीकरण कराने का मामला काफी सुर्खियों में रहा. बाराबंकी के एआरटीओ कार्यालय से पंजीकरण कराने को लेकर यह हाई प्रोफाइल मामला बाराबंकी पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था. इस मामले में पुलिस ने मऊ की अस्पताल संचालिका डॉ अलका राय से पूछताछ व उनकी गिरफ्तारी की गई थी. लंबे समय से इस मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस अब मामले के अंतिम छोर पर पहुंच चुकी है. हालांकि अभी दो की गिरफ्तारी शेष है.

Advertisement

इस पर भी क्लिक करें- म्बुलेंस केसः मुख्तार अंसारी की दलील- किसी के फर्जी बयान देने से मुझे आरोपी नहीं बनाया जा सकता

वहीं, मुख्तार अंसारी और बचाव पक्ष के अधिवक्ता रणधीर सिंह सुमन का कहना है कि पुलिस फ़र्ज़ी मामला बना रही है. ये एम्बुलेंस न मुख्तार अंसारी की है, न पकड़े गए आरोपी शाहिद से इसका कोई संबंध है. पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि अली मोहम्मद जाफरी उर्फ शाहिद को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये 25 हज़ार का इनामी था. विधिक कार्यवाही कर इसे जेल भेजा जा रहा है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

Advertisement
Advertisement