बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का फार्म हाउस ही वो जगह है, जहां से सुशांत की जिंदगी के कई पहलू खुलकर सामने आ रहे हैं. फॉर्महाउस से उनके लिखे नोट्स का बंडल मिला है. इन नोट्स में सुशांत ने अपनी जिंदगी की उन चीजों के बारे में लिखा है, जो कामयाबी के लिए बेहद जरुरी हैं.
2018 में सुशांत ने केदारनाथ फिल्म साइन की थी और फॉर्म हाउस में मिले एक नोट में सुशांत ने लिखा है. पेज पर 27 अप्रैल 2018 लिखा हुआ है. आगे लिखा है-
- सुबह 2.30 बजे उठना है.
- सुपरमैन टी लेनी है.
- शॉवर लेना है.
ये तीन लाइनें ही सुशांत के बारे में बहुत कुछ कह रही हैं. वो अपने कैरियर को लेकर बेहद गंभीर थे और वो हर चीज टाइम पर करना चाहते थे ताकि चीजें टाइम से पूरी हो जाएं और उनका शिडयूल न बिगड़े. एक जगह सुशांत ने स्मोकिंग न करने की बात भी लिखी है. वो लिखते हैं-
- नो स्मोकिंग (NO SMOKING)
- केदारनाथ की स्क्रिप्ट पढ़नी है
यानि इस दौरान तक सुशांत या तो सिगरेट पीते ही नहीं थे, या वो खुद से वादा कर रहे थे कि सिगरेट नहीं पीनी है. क्योंकि फिल्म पर फोकस करना है. एक कमिटमेंट तो झलकता ही है उनके इन नोट्स में.
तब तक रिया चक्रवर्ती के साथ उनका रिश्ता शुरु नहीं हुआ था. सुशांत ने अपनी डायरी में आगे जो जिक्र किया है, वो साबित करता है कि उन्हें अपने परिवार से बेहद प्यार था. उन्होंने लिखा है-
- महेश और प्रियंका के साथ टूर पर जाना है. (महेश सुशांत के जीजा हैं और प्रियंका बहन.)
- SPENT TIME WITH KIRTI. (यहां कीर्ति से मतलब है, कीर्ति सेनन का.)
कीर्ति सेनन उनकी को एक्ट्रेस थीं. फिल्मों को कामयाब बनाने के लिए दो अदाकारों के बीच बेहतर कमेस्ट्री होना ज़रुरी है, और बेहतर कमेस्ट्री के लिए बातचीत होना. सुशांत के फॉर्म हाउस से मिले ये नोट साबित करते हैं कि साल 2018 में सुशांत पूरी तरह से अपने कैरियर पर फोकस थे. वो बॉलीवुड में एक ऊंचा मुकाम हासिल करना चाहते थे.
लेकिन इसके बाद सुशांत की जिंदगी में जो हुआ, उससे वो भंवर में फंसते चले गए. शायद नशे में भी डूबते गए. क्या ये इस बात का पुख्ता प्रमाण नहीं है कि रिया ने ही कुछ ऐसा किया, जिससे सुशांत शांत होने की बजाए अशांत होते गए. और 14 जून को उन्होंने अपनी जिंदगी से नाता तोड़ लिया.