scorecardresearch
 

सुशांत केसः एनसीबी के सवालों का जवाब, रिया का 'ज़हरीला' कबूलनामा!

रिया चक्रवर्ती के आसपास एनसीबी का घेरा तंग हो रहा है और इस घेरे की जद में न केवल रिया बल्कि बॉलीवुड के और भी लोग आ सकते हैं. एनसीबी के सामने सनसनीखेज खुलासे करते हुए रिया ने इस बात को कबूल किया कि वो सुशांत के लिए ड्रग्स का इंतजाम करती थी.

Advertisement
X
तीसरे दिन भी रिया से NCB की पूछताछ जारी है
तीसरे दिन भी रिया से NCB की पूछताछ जारी है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिया से जारी है एनसीबी की पूछताछ
  • अन्य आरोपियों से भी कराया सामना
  • बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन का खुलासा

सुशांत केस में एनसीबी की टीम रिया चक्रवर्ती से लगातार सवाल जवाब कर रही है. पूछताछ में रिया चौंकाने वाले खुलासे कर रही है. सूत्रों की मानें तो रिया ने एनसीबी के सामने कबूल किया है कि वो सुशांत के कहने पर उनके लिए ड्रग्स का इंतजाम कराती थी, लेकिन उसने खुद कभी ड्रग का इस्तेमाल नहीं किया. अब एनसीबी पहले से गिरफ्तार किए जा चुके लोगों के साथ रिया को बैठाकर पूछताछ कर रही है ताकि ड्रग से जुड़ा हर राज बेपर्दा हो सके.

Advertisement

रिया चक्रवर्ती के आसपास एनसीबी का घेरा तंग हो रहा है और इस घेरे की जद में न केवल रिया बलकि बॉलीवुड के और भी लोग आ सकते हैं. एनसीबी के सामने सनसनीखेज खुलासे करते हुए रिया ने इस बात को कबूल किया कि वो सुशांत के लिए न केवल ड्रग्स का इंतजाम किया करती थी बल्कि उसे ये भी मालूम था कि शोविक किस-किस ड्रग पैडलर से जुड़ा हुआ था.

ड्रग्स कनेक्शन में लगातार सवालों की बौछार. फिर कबूलनामा. सही कहा जाए तो भाई शोविक और सुशांत के स्टाफ के बयान के बाद रिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं. रिया ने खुद चैट की बातें कबूल की हैं. लेकिन एनसीबी ड्रग्स की खरीद-बिक्री और कारोबार के एंगल से सबूत तलाश रही है. एनसीबी से पूछताछ में रिया ने कई बातें कबूल की जिनमें कुछ बातें बेहद अहम हैं.

Advertisement

मसलन रिया ने एनसीबी के सामने माना कि वो सुशांत के लिए ड्रग मंगवाती थी. 17 मार्च को जैद से जो ड्रग खरीदी गई, उसकी जानकारी रिया को थी. रिया और शौविक ड्रग पैडलर जैद से कॉर्डिनेट किया करते थे. रिया जानती थी कि शोविक बासित से भी ड्रग खरीदा करता था.

रिया से पूछताछ न केवल सुशांत को ड्रग सप्लाई करने को लेकर हो रही है बल्कि सुशांत के घर में होने वाली पार्टियां और उसमें शरीक होने वाले लोगों के बारे में भी एनसीबी जानना चाहती है. एनसीबी के अधिकारी लगातार अपने बयानों में जिक्र कर रहे हैं कि वो इस पूरे ड्रग सिंडिकेट में शामिल ड्रग पैडलरों और ड्रग इस्तेमाल करने वाले लोगों तक पहुंचना चाह रही है और एनसीबी के लिए रिया उन तक पहुंचने की सीढ़ी साबित हो सकती हैं.

अब तक की जांच में एनसीबी के सूत्र बताते हैं कि उन्हें इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं है कि सुशांत सिंह ड्रग्स लेते थे और रिया उसका इंतजाम करती थी. लेकिन कहानी केवल इतनी नहीं है, बल्कि एनसीबी अपनी जांच का दायरा बड़ा करना चाहती है. वो इस पूरे सिंडिकेट को चलाने वाले लोगों की गिरेबां तक पहुंचना चाहती है. यही वजह है कि एनसीबी रिया से इस तरह के सवालों का जवाब मांग रही है.

Advertisement

जाहिर है न केवल रिया बल्कि अब तक गिरफ्तार हुए लोग भी ड्रग और बॉलीवुड के नेक्सस की पोल खोल सकते हैं, लेकिन बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन की सच्चाई रिया से ज्यादा कोई नहीं बता सकता. क्योंकि बतौर कलाकार वो बॉलीवुड की लेटनाइट पार्टियों का हिस्सा बन चुकी थीं, जहां पर आने वाले लोग अक्सर ड्रग्स का इस्तेमाल किया करते हैं. तय है कि एनसीबी देर-सवेर रिया को गिरफ्तार करेगी. लेकिन बॉलीवुड की ड्रग मंडली के कितने किरदार कानून की गिरफ्त में आएंगे, ये देखने वाली बात होगी.

 

Advertisement
Advertisement