scorecardresearch
 

सुशांत सिंह राजपूत केसः आसान नहीं रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी, ये है वजह

सीबीआई के पूर्व निदेशक एपी सिंह आज तक से बातचीत में पहले ही कह चुके हैं कि इस मामले में अगर सुशांत के खुदकुशी करने की बात भी साबित होती है, तो भी रिया चक्रवर्ती को उन्हें खुदकुशी के लिए मजबूर करने के मामले में गिरफ्तार करना मुश्किल होगा.

Advertisement
X
अभी तक सीबीआई ने रिया को पूछताछ के लिए समन नहीं भेजा है
अभी तक सीबीआई ने रिया को पूछताछ के लिए समन नहीं भेजा है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीबीआई की SIT कर रही है मामले की जांच
  • रिया को अभी तक नहीं भेजा गया है समन
  • आरोप सिद्ध करना सीबीआई के लिए चुनौती

सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंचकर सीबीआई क्राइम सीन का रीक्रिएशन कर चुकी है. सुशांत की मौत के रोज उनके घर में मौजूद चारों चश्मदीदों से पूछताछ भी कर ली. लेकिन उनकी मौत की कहानी एक खुदकुशी या कत्ल से कहीं आगे प्यार, नफरत, धोखा और दगाबाजी से भरे किसी उपन्यास की तरह है. यही वजह है कि सीबीआई इस मामले में कोई पहलू नहीं छोड़ना चाहती. अब सुशांत के पूर्व एकाउंटेंट और सीए से भी पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

सुशांत के सीए संदीप श्रीधर ही वो शख्स है, जिसने सुशांत के पिता कृष्णकांत सिंह के उस बयान का खंडन कर दिया था, जिसमें कृष्णकांत सिंह ने कहा था कि सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के 17 करोड़ रुपये से ज्यादा हड़प लिए. संदीप श्रीधर का कहना था कि सुशांत के एकाउंट में कभी 17 करोड़ रुपये रहे ही नहीं.

हालांकि बाद में सीए संदीप श्रीधर के इस बयान का खंडन करते हुए सुशांत के घरवालों के वकील विकास सिंह ने कहा कि सुशांत के एकाउंट में बेशक एक साथ 17 करोड़ रुपये ना रहे हों, लेकिन जितने रुपयों का ट्रांजेक्शन हुआ, वो कहीं 17 करोड़ से ज्यादा या उसके आस-पास बैठता है.

वैसे भी सीबीआई के पूर्व निदेशक एपी सिंह आज तक से बातचीत में पहले ही कह चुके हैं कि इस मामले में अगर सुशांत के खुदकुशी करने की बात भी साबित होती है, तो भी रिया चक्रवर्ती को उन्हें खुदकुशी के लिए मजबूर करने के मामले में गिरफ्तार करना मुश्किल होगा. क्योंकि रिया सुशांत का घर छोड़ कर हफ्ते भर पहले जा चुकी थीं. इसके बाद दोनों में कोई संपर्क नहीं हुआ और सुशांत ने कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा. ऐसे में रिया अगर सुशांत के पैसों की हेरा-फेरी में फंसती हैं, तो शायद इसी इल्जाम में उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement