Srishti Tuli Death Case: मुंबई में एयर इंडिया की एक महिला पायलट की लाश उसके अपार्टमेंट में मिली. लाश फंदे पर झूल रही थी. मौत से पहले उस महिला पायलट ने अपने एक दोस्त को फोन किया था. जिसे उसने कहा था कि वो मरने जा रही है. बाद में पुलिस ने पायलट के उसी दोस्त को खुदकुशी के लिए उकसाने के इल्जाम में गिरफ्तार कर लिया. हालांकि मौका-ए-वारदात से अब तक कोई सुसाइड नहीं मिला है.
25 साल की सृष्टि तुली एयर इंडिया की पायलट थी. कुछ वक्त पहले ही सृष्टि ने कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस का एग्जाम पास किया था और फिर मुंबई में एयर इंडिया में बतौर पायलट उसे नौकरी मिल गई थी. लेकिन सोमवार सुबह मुबंई के अंधेरी इलाके में किराए के अपार्टमेंट में सृष्टि की लाश पंखे से झूलती मिली. उसने मोबाइल चार्जर के तार से गले में फंदा कसा था.
पवई पुलिस के मुताबिक सृष्टि को खुदकुशी के लिए उकसाने के इल्जाम में उसके एक दोस्त आदित्य पंडित को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की मानें तो रविवार को अपनी फ्लाइट पूरी करने के बाद सृष्टि घर लौटी थी. आदित्य पंडित भी उससे मिलने घर आया. वो अक्सर उसके घर आता रहता था. इसी बीच दोनों में झगड़ा हो गया. जिसके बाद रात करीब एक बजे आदित्य घर से निकल गया. आदित्य के जाने के कुछ देर बाद ही सृष्टि ने उसे फोन किया और कहा वो अपनी जान देने जा रही है.
सृष्टि की ये बात सुनते ही आदित्य वापस लौटा. मगर घर का दरवाजा अंदर से बंद था. सृष्टि ने आवाज देने या डेर बेल बजाने पर भी कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया. तब आदित्य चाभी बनाने वाले के पास पहुंचा और उसे साथ लेकर आया. इसके बाद जब उसने दरवाजा खोला तो सृष्टि अंदर पंखे से झूल रही थी. वो उसे फौरन पास के अस्पताल ले गया. लेकिन डाक्टरों ने उसे मुर्दा करार दे दिया. हालांकि उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मौत की वजह खुदकुशी ही है.
सृष्टि यूपी के गोरखपुर की रहने वाली थी. वहां उसका परिवार आजाद चौक के शिवपुरी कॉलोनी में रहता है. उसके परिवार का इल्जाम है कि ये खुदकुखी नहीं बल्कि कत्ल का मामला है. और ये कत्ल आदित्य पंडित ने किया है. सृष्टि के दादा भारतीय सेना में थे और 71 की भारत-पाक जंग में शहीद हो गए थे. सृष्टि के घरवालों के मुताबिक वो बचपन से ही पायलट बनना चाहती थी. इसीलिए घरवालों ने उसे दिल्ली भेजा था. जहां वो द्वारका में कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस हासिल करने के लिए पढाई करने लगी. इसके लिए उसने सारे इम्तेहान पास कर लिए थे.
इसी पढ़ाई के दौरान द्वारका में ही दो साल पहले उसकी मुलाकात आदित्य पंडित से हुई. वो भी पायलट बनना चाहता था. वो कई कोशिश के बाद भी पायलट का इम्तेहान पास नहीं कर सका. लेकिन इसी दौरान सृष्टि और आदित्य दोनों करीब जरूर आ गए. साल 2023 में सृष्टि को एयर इंडिया में जैसे ही पायलट की नौकरी मिली वो मुंबई चली गई. आदित्य तब भी उससे मिलता रहता था.
सृष्टि के घरवालों का इल्जाम है कि आदित्य हमेशा सृष्टि को टोकता रहता था. यहां तक कि उसने उसके नॉनवेज खाने पर भी रोक लगा दी थी. घर वालों को शक है कि आदित्य ने ही सृष्टि का कत्ल कर उसे खुदकुशी का रंग देने की कोशिश की है. हालांकि मुंबई पुलिस को फिलहाल कत्ल के कोई सबूत नहीं मिले हैं. लेकिन घरवालों की शिकायत पर खुदकुशी के लिए उकसाने के इल्जाम में पवई पुलिस ने आदित्य को गिरफ्तार जरूर कर लिया है. अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
आपको बता दें कि सृष्टि को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया था. सृष्टि तुली के चाचा विवेक तुली ने बताया कि उनकी भतीजी 25 वर्षीय सृष्टि मुंबई के अंधेरी में रहती थी. रविवार की रात बेटी का दिल्ली से कॉल आया, तो उसने बताया कि सृष्टि नहीं रही. सृष्टि के नंबर पर कॉल करने पर उर्वी नाम की लड़की ने कॉल रिसीव की. रविवार की रात ड्यूटी के बाद 12:30 बजे सृष्टि अपने फ्लैट पर पहुंची थी. इसके बाद उसने 27 वर्षीय आदित्य पंडित के साथ खाना खाया. घर पहुंचने के बाद उसने गोरखपुर मां से बात की थी.