scorecardresearch
 

कहीं गुरु-चेले के दिमाग की उपज तो नहीं एंटीलिया केस, या ऊपर तक जुड़े हैं साजिश के तार

प्रदीप शर्मा की गिरफ्तारी के बाद फिलहाल सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या वाकई एंटीलिया केस की साजिश गुरु और चेले यानि प्रदीप शर्मा और सचिन वाजे के अकेले दिमाग की उपज थी या उसमें अभी और पुलिसवाले नपेंगे.

Advertisement
X
सीनियर इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा और एपीआई सचिन वाज़े भी परमबीर सिंह के साथ काम कर चुके हैं
सीनियर इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा और एपीआई सचिन वाज़े भी परमबीर सिंह के साथ काम कर चुके हैं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई के पूर्व सुपरकॉप प्रदीप शर्मा से पूछताछ जारी
  • प्रदीप शर्मा को अपना गुरु मानता है सचिन वाज़े
  • 113 एनकाउंटर कर चुके हैं प्रदीप शर्मा

एटीलियां केस में गिरफ्तार किए गए मुंबई पुलिस के पूर्व सुपरकॉप और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को पूर्व एपीआई सचिन वाज़े अपना गुरु मानता है. गुरु प्रदीप शर्मा और चेले सचिन वाज़े के बीच अजीब रिश्ता है और अजीब समानता भी. पुलिस की नौकरी में रहते हुए सचिन वाज़े भी गिरफ्तार हुआ और जेल गया. ऐसे ही प्रदीप शर्मा भी गिरफ्तार हुए और जेल गए. सचिन वाज़े भी नौकरी से बर्खास्त किया गया और प्रदीप शर्मा भी बर्खास्त हुए थे. सचिन वाज़े ने भी शिवसेना ज्वाइन की थी. प्रदीप शर्मा ने भी शिवसेना ज्वाइन की थी.

Advertisement

कुल मिलाकर एंटीलिया केस अब में तक पांच पुलिसवाले सलाखों के पीछे जा चुके हैं. ये केस एक पुलिस कमिश्नर की कुर्सी छीन चुका है और महाराष्ट्र के गृहमंत्री को उनकी कुर्सी से उतार चुका है. लेकिन प्रदीप शर्मा की गिरफ्तारी के बाद फिलहाल सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या वाकई एंटीलिया केस की साजिश गुरु और चेले यानि प्रदीप शर्मा और सचिन वाजे के अकेले दिमाग की उपज थी या उसमें अभी और पुलिसवाले नपेंगे. 

इस साल अप्रैल में जब लगातार दो दिनों तक प्रदीप शर्मा से एनआईए पूछताछ कर रही थी तब भी उसी वक्त मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह से एनआईए ने पूछताछ की थी. प्रदीप शर्मा की गिरफ्तारी उस पूछताछ के करीब सवा दो महीने बाद हुई. अब सवाल ये है कि एनआईए ने परमवीर सिंह से क्यों पूछताछ की, उनका इस केस से क्या लेना देना.

Advertisement

इसे भी पढ़ें-- एंटीलिया केसः जानिए कौन हैं 113 एनकाउंटर करने वाले प्रदीप शर्मा, जिन्हें NIA ने किया गिरफ्तार

सूत्रों के मुताबिक परमवीर सिंह का प्रदीप शर्मा और सचिन वाजे के साथ बहुत पुराना रिश्ता रहा है. नब्बे के दशक में जब परमवीर सिंह डीसीपी हुआ करते थे तब प्रदीप शर्मा और सचिन वाजे उनकी टीम का खास हिस्सा थे. 2020 में जब सचिन वाजे को 16 साल की बरखास्तगी के बाद दोबारा मुंबई पुलिस में भर्ती किया गया तब उस भर्ती का आदेश जारी करने वाले कमिश्नर परमवीर सिंह ही थे. हालांकि जिस फर्जी एनकाउंटर के इल्जाम में सचिन वाजे को जेल जाना पड़ा और उनकी नौकरी गई, ख्वाजा यूनूस का वो मामला आज भी अदालत में है. 

ख्वाजा यूनूस के कत्ल के इल्जाम से सचिन वाजे आज भी बरी नहीं हुए लेकिन इसके बावजूद परमवीर सिंह ने न सिर्फ सचिन वाजे की दोबारा बहाली की बल्कि उसे सीआईयू जैसी अहम ब्रांच में तैनाती भी की. इतना ही नहीं सचिन वाजे को सीआईयू का हैड भी बना दिया. जबकि कायदे से सीआईयू का हैड अमूमन कोई इंस्पेक्टर रैंक का अफसर ही होता है. और सचिन वाजे असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर थे. और तो और एंटीलिया केस की जांच तक परमवीर सिंह ने सचिन वाजे को ही सौंपी थी. 

Advertisement

इतना ही नहीं इल्जाम ये भी है कि सीआईयू में रहते हुए सचिन वाजे सिवाय परमवीर सिंह के अपने किसी भी सीनियर अफसर को रिपोर्ट ही नहीं करता था. यानी वो सीधे-सीधे मुबई के पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह को रिपोर्ट करता था. अब जब सचिन वाजे और प्रदीप शर्मा जैसे लोगों से इस कदर करीबी हो तो जाहिर है उंगली परमवीर सिंह की तरफ भी उठेगी और इन्ही तमाम वजहों से एनआईए ने परमवीर सिंह से भी पूछताछ की. सवाल फिर वही है कि क्या अब प्रदीप शर्मा की गिरफ्तारी और उनसे पूछताछ के बाद बात और भी दूर तलक जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement