scorecardresearch
 

कस्टडी में NIA ने दस्तावेजों पर साइन कराने के लिए किया प्रताड़ित, जांच आयोग से बोला सचिन वाजे

देशमुख की वकील अनीता कैस्टेलिनो ने पूछा, 'जब आप एनआईए की हिरासत में थे तो क्या किसी तरह का दबाव या असहज स्थिति थी? वाज़े ने जवाब देते हुए कहा "हां, बिल्कुल, वो मेरे जीवन के सबसे दर्दनाक दिन थे."

Advertisement
X
सचिन वाजे को हिरासत में लेकर एनआईए ने लंबी पूछताछ की थी
सचिन वाजे को हिरासत में लेकर एनआईए ने लंबी पूछताछ की थी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एकल सदस्य आयोग के समक्ष वाजे के बयान
  • अनिल देशमुख की वकील ने किए कई सवाल
  • एनआईए पर वाजे ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

एंटीलिया केस के मुख्य आरोपी और मुंबई पुलिस के पूर्व अधिकारी सचिन वाज़े ने सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति चांदीवाल की एकल सदस्यता वाले आयोग के सामने बताया कि जब वह एनआईए (NIA) की हिरासत में था, तो उसे प्रताड़ित और अपमानित किया गया. उसे कई दस्तावेजों पर साइन करने के लिए भी कहा गया. जिसकी वजह से वह अभी भी सदमे में हैं.

Advertisement

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के वकील के सवाल पूछने पर वाज़े ने आगे कहा कि उसने एनआईए की विशेष अदालत से उन दस्तावेजों की एक प्रति मांगी थी, जिन पर उसने साइन किए थे, लेकिन अभी तक उसे वो दस्तावेज नहीं दिए गए हैं.

देशमुख की वकील अनीता कैस्टेलिनो ने पूछा, 'जब आप एनआईए की हिरासत में थे तो क्या किसी तरह का दबाव या असहज स्थिति थी? वाज़े ने जवाब देते हुए कहा "हां, बिल्कुल, वो मेरे जीवन के सबसे दर्दनाक दिन थे." 

इसे भी पढ़ें--- दिल्ली: 'S.E.X' वाली स्कूटी की वजह से घर से बाहर नहीं जा पा रही लड़की, जानिए क्या है मामला 

कैस्टेलिनो ने आगे पूछा, "क्या उस दर्दनाक समय के दौरान, विभिन्न केंद्रीय एजेंसियां ​​​​आपका बयान दर्ज कर रही थीं?" इस पर सचिन वाज़े ने जवाब दिया, "सही जवाब यही है कि उन 28 दिनों में एनआईए ने केवल मेरा उत्पीड़न और अपमान किया. जिसकी वजह से वह सदमे में है."

Advertisement

अनीता कैस्टेलिनो ने आयोग के समक्ष सचिन वाजे से आगे पूछा, "हलफनामे में आपके बयान के अलावा, दस्तावेज़ के रूप में आपके पास कुछ भी नहीं है?" इस पर वाज़े ने जवाब दिया, "जब मैं एनआईए की हिरासत में था, मुझे दबाव में कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया था, जो मुझे नहीं दिए गए थे. 3 मई को, मैंने एनआईए स्पेशल कोर्ट से उन दस्तावेजों को देने का अनुरोध भी किया था."  

इसके बाद अनीता कैस्टेलिनो ने आयोग से कहा कि वह आगे आरोपी सचिन वाज़े से जिरह नहीं करना चाहती हैं और इसके बाद इस मामले की सुनवाई बुधवार के लिए स्थगित कर दी गई.

ज़रूर पढ़ें--- तंत्र-मंत्र और खूनी साजिशः पटना में डॉक्टर की पत्नी का कत्ल, कातिल ने किया सनसनीखेज खुलासा 

बता दें कि फरवरी 2021 में एंटीलिया केस और कारोबारी मनसुख हिरेन की मौत के मामले में मुंबई पुलिस के पूर्व एपीआई सचिन वाज़े को एनआईए ने हिरासत में लिया था. न्यायिक हिरासत में वाज़े के बयान के आधार पर ही ईडी ने देशमुख के खिलाफ केस दर्ज किए थे और बाद में देशमुख को इस महीने की शुरुआत में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था.

 

Advertisement
Advertisement