मुंबई के हाई प्रोफाइल एंटीलिया केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अपनी जांच पूरी कर ली है. एंटीलिया के नज़दीक विस्फोटक मिलने और मनसुख हिरेन हत्याकांड मामले की जांच में जुटी NIA ने मुंबई के स्पेशल एनआईए कोर्ट में 10 आरोपियों के खिलाफ एक बड़ी चार्जशीट दाखिल की है जो कि 10000 पेज की बताई जा रही है.
इस मामले की चार्जशीट में NIA ने सचिन वाज़े को आरोपी नंबर एक बनाया है. क्योंकि जिस तरीके से सचिन वाजे ने पूरी घटना का षडयंत्र रचा और मनसुख हिरेन की हत्या की. जिसमें NIA को आरोपियों से पूछताछ में कई खतरनाक और चौंकाने वाले राज़ पता चले हैं.
जानकारी के मुताबिक इन दस लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है-
01. सचिन हिंदू राव वाजे,
02. नरेश रमनीक लाल,
03. विनायक शिंदे
04. रियाजउद्दीन काजी,
05. सुनील धर्मा
06. संतोष शेलार
07. आनंद पांडुरंग जाधव
08. सतीश तिरुपति
09. मनीष वसंत भाई सोनी
10. प्रदीप शर्मा
इसे भी पढ़ें-- अफगानिस्तानः 19 साल 10 महीने 25 दिन बाद लौटी अमेरिकी फौज, अब तालिबान के सामने है ये चुनौती
बता दें कि 14 मार्च 2021 को NIA ने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वाजे को 12 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की ओर से वाजे के खिलाफ जालसाजी, विस्फोटक पदार्थों के साथ लापरवाही बरतने, नकली मुहर बनाना और आपराधिक धमकी देने को लेकर मामला दर्ज किया गया था.
वाजे की गिरफ्तारी मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर से कुछ दूरी पर विस्फोटकों से भरी एक स्कॉर्पियो मिलने के मामले की गई थी. 25 फरवरी 2021 को मुकेश अंबानी के आवास एंचीलिया से कुछ दूर एक स्कॉर्पियो कार बरामद हुई थी, जिसके अंदर जिलेटिन की छड़े रखी हुई थी. इस मामले की शुरुआती जांच करने वालों में सचिन वाजे शामिल थे. बाद में उन्हें इस केस से हटा दिया गया था और मामले की जांच NIA ने अपने हांथों में ले ली थी.
एपीआई सचिन वाजे के खिलाफ ठाणे के बिजनेसमैन मनसुख हिरेन की हत्या का मामला भी चल रहा था. दरअसल, जो स्कॉर्पियो कार मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली थी, उसके मालिक मनसुख हिरेन थे. मनसुख हिरेन 5 मार्च 2021 को मृत पाए गए थे.