मुंबई में एंटीलिया के पास मिली काली स्कॉर्पियो कार में जिलेटिन की छड़ें और धमकी भरी चिठ्ठी रखने वाले संदिग्ध शख्स ने पीपीई किट पहन रखी थी. आजतक/इंडिया टुडे के हाथ उस संदिग्ध की नई सीसीटीवी फुटेज लगी है, जिसमें देखा जा सकता है कि उस शख्स ने खुद को पूरा ढका हुआ था और ऐसा लग रहा था कि उसने खतरे के मद्देनजर SUV को वहां पार्क करते समय पीपीई किट पहनी हुई था.
शक जताया जा रहा है कि आरोपी ने अपनी पहचान या जानकारी को छिपाने के लिए पीपीई किट पहनी थी. उस संदिग्ध महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी के अंदर से लगभग 2.5 किलोग्राम 12 जिलेटिन की छड़ें मिली थीं. उस कार का मालिक मनसुख हिरेन संदिग्ध परिस्थियों में मुंब्रा क्रीक के पास मृत पाया गया था. वह ठाणे का रहने वाला था. एसयूवी के अंदर से जिलेटिन की छड़ों के अलावा, एक धमकी पत्र और कुछ नंबर प्लेट भी पाई गई थीं.
संदिग्ध के साथ एक और शख्स था, जो इनोवा एसयूवी में सवार था. 25 फरवरी को स्कॉर्पियो कार वहां पार्क करने के बाद वे दोनों इनोवा में वहां से निकल गए थे. प्रारंभिक सीसीटीवी फुटेज से मिली तस्वीरों से पता चला है कि वो आदमी पिछली तरफ से महिंद्रा एसयूवी से उतर गया और फिर टोयोटा इनोवा में सवार हो गया और इसके बाद वे वहां से निकल गए थे.
मुंबई पुलिस ने तब कहा था कि इनोवा ठाणे की सीमा में जाने के बाद ओझल हो गई थी. अब चर्चित मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA कर रही है. जबकि स्कॉर्पियो कार के मालिक मनसुख हिरेन की मौत के मामले की जांच महाराष्ट्र एटीएस द्वारा की जा रही है.