scorecardresearch
 

सैफ अली खान के घर में काम करने वाली दो महिला कर्मचारियों ने की बांग्लादेशी हमलावर की पहचान

मुंबई के एक पुलिस अफसर ने बताया कि पहचान परेड एक तहसीलदार और पांच पंचों की मौजूदगी में कराई गई. पुलिस के अनुसार, फिलिप इस मामले में मुख्य गवाह है, क्योंकि उस पर भी आरोपी ने हमला किया था.

Advertisement
X
शरीफुल की शिनाख्त परेड के दौरान पांच लोग मौजूद थे
शरीफुल की शिनाख्त परेड के दौरान पांच लोग मौजूद थे

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान के घर में काम करने वाले दो कर्मचारियों ने बांग्लादेशी व्यक्ति शरीफुल फकीर की पहचान उस शख्स के तौर पर की है, जिसने पिछले महीने अभिनेता के घर में घुसकर उन पर हमला किया था. यह जानकारी खुद एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को दी.

Advertisement

दरअसल, 30 वर्षीय शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर उर्फ ​​विजय दास को पिछले महीने अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस वक्त शरीफुल इस्लाम उर्फ विजय दास न्यायिक हिरासत में है. उसे आर्थर रोड जेल में रखा गया है.

मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले के मामले में बुधवार को आर्थर रोड जेल में पहचान परेड (IP) कराई. इस दौरान सैफ के घर की कर्मचारी एलियाम्मा फिलिप (56) और घरेलू सहायिका जुनू ने शरीफुल की पहचान अभिनेता पर हमला करने वाले शख्स के रूप में की है.

पुलिस अफसर ने आगे बताया कि पहचान परेड एक तहसीलदार और पांच पंचों की मौजूदगी में कराई गई. पुलिस के अनुसार, एलियाम्मा फिलिप इस मामले में मुख्य गवाह है, क्योंकि उस पर भी आरोपी ने हमला किया था. 

Advertisement

शहर की पुलिस ने पिछले महीने कहा था कि चेहरे की पहचान करने वाले परीक्षण से पुष्टि हुई है कि सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार बांग्लादेशी व्यक्ति का चेहरा बांद्रा इलाके में सतगुरु शरण बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज में देखे गए व्यक्ति से मेल खाता है, जहां सैफ अली खान रहते हैं. 

पुलिस ऑफिसर ने कहा कि शरीफुल ने 16 जनवरी की सुबह बॉलीवुड स्टार के 12वीं मंजिल के अपार्टमेंट में घुसकर उन्हें छह बार चाकू मारा और फिर घटनास्थल से भाग निकला था. उसे तीन दिन बाद पड़ोसी ठाणे शहर से गिरफ्तार किया गया था. 

इस जानलेवा हमले के बाद, 54 वर्षीय सैफ अली खान को पास के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी दो सर्जरी हुईं थी. उन्हें 21 जनवरी को निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement