मुंबई के एक व्यवसायी को कथित तौर रंगदारी मांगने के लिए धमकी भरे फोन आए हैं. बताया जा रहा है कि दाऊद इब्राहिम के करीबी छोटा शकील के एक खास गुर्गे फहीम मचमच ने कारोबारी को रंगदारी के लिए कॉल किया था.
एक लंबे अरसे के बाद यह ऐसी पहली कॉल हो सकती है, जिसमें फहीम मचमच और छोटा शकील जैसे डी गिरोह के सदस्यों के नामों का उल्लेख किया गया है. मुंबई अपराध शाखा ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है.
घाटकोपर के निवासी व्यवसायी को पिछले हफ्ते रंगदारी के लिए फोन कॉल्स आई थी. जिसमें फोन करने वाले ने कथित तौर पर खुद को फहीम मचमच बताया और कारोबारी को धमकी दी कि अगर उसकी मांग की रकम नहीं दी गई तो उसे उसका अंजाम भुगतना होगा.
इसे भी पढ़ें-- सुशांत केसः एक साल बाद कहां तक पहुंची जांच, जानिए किस एजेंसी ने क्या किया?
शुरू में व्यवसायी ने कॉल पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन बाद में जब उन्हें कई कॉल आई, तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. मामले की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल कर रही है.
सूत्रों ने कहा कि एईसी के अधिकारी फोन करने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कॉल का पता नहीं चल सका क्योंकि कारोबारी को सभी कॉल वीओआईपी (वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) के जरिए की गई थीं.
प्रारंभिक जांच में पता चला कि फोन करने वाले की आवाज कथित तौर पर फहीम मचमच के नमूनों से शुरू में मेल नहीं खाती थी, लेकिन क्राइम ब्रांच के अधिकारी विशेषज्ञों की मदद से दोबारा उस आवाज़ की जांच कर रहे हैं. सूत्रों ने कहा कि व्यवसायी को की गई कॉल किसी व्यावसायिक या व्यक्तिगत विवाद के कारण भी हो सकती है, जिसकी एईसी अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है.