मुंबई में क्राइम ब्रांच टीम ने ऐसे चार लोगों को गिरफ्तार किया है जो सस्ते में फ्लैट देने के नाम पर ठगी करते थे. आरोपियों में दो वकील बताए जा रहे हैं. जांच और पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने करीब 156 लोगों से 3 करोड़ 75 की ठगी की है.
बैंक द्वारा सील किए गए फ्लैट्स की निकालता था डिटेल
गौरतलब है कि क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. ये गिरोह वसई विरार में बैंक द्वारा सील किए गए फ्लैट्स की डिटेल निकालकर लोगों को उन्हें सस्ते में देने के नाम पर बुकिंग अमाउंट लेता था और शिकार बनाता था.
156 लोगों से 3 करोड़ 75 लाख की ठगी
आरोपियों ने विरार पश्चिम के बोलिंज इलाके में बिडर्स विनर्स नाम से ऑफिस खोला था. आरोपी नाम बदलकर ठगी के इस कारोबार को चला रहे थे. आरोपियों ने ठाणे, मुंबई व वसई विरार में 156 लोगों से 3 करोड़ 75 लाख की ठगी की है.
आरोपियों की पहचान परवेज दस्तगीर शेख उर्फ राहुल भट्ट, साहेब हुसैन शेख उर्फ नितिन शर्मा, प्रवीण मल्हारी ननावरे व हिना इकबाल चुडेसरा उर्फ अलायदा शाह उर्फ हिना सैय्यद के रूप में हुई है. क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे ने इस मामले की पुष्टि की है.