दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत का मामला एक बार खुलने जा रहा है. अब इस मामले की जांच एसआईटी करेगी. ऐसे में एक बार फिर सवाल उठ रहा है कि आखिर उस रात दिशा सालियान के फ्लैट में क्या हुआ था? इस मामले की जांच पुलिस के बाद सीबीआई की टीम ने की थी. ये वही टीम थी, जो सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच कर रही थी. उस वक्त सीबीआई ने दिशा के मामले में जो थ्योरी दी थी, उसे परिजनों ने भी सही माना था. आइए जानते हैं क्या थी वो थ्योरी? और अब SIT जांच किस आधार पर होगी?
दिशा और सुंशात की मौत के बीच 5 दिन का फासला
28 साल की दिशा सालियान अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर थीं. 8 और 9 जून 2020 की दरम्यानी रात करीब 2 बजे दिशा सालियान की एक बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिर जाने पर मौत हो गई थी. इसके 5 दिन बाद 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में मृत पाए गए थे. उस वक्त दोनों की मौत को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे.
दो दिन बाद हुआ था पोस्टमॉर्टम
दिशा की लाश का पोस्टमॉर्टम घटना के दो दिन बाद यानी 11 जून को किया गया था. जिस पर सवाल उठ रहा था कि बोरीवली पोस्टमॉर्टम सेंटर पर दिशा की ऑटोप्सी होने में दो दिन देरी क्यों हुई थी? जब ऑटोप्सी की रिपोर्ट आई थी, तो पता चला था कि सिर में चोट लगना और कई तरह की अप्राकृतिक चोटें दिशा की मौत का कारण थीं. क्योंकि वह 14वीं मंजिल से नीचे आ गिरी थी. दिशा को मल्टीपल इंजरी हुई थी.
नहीं मिले थे फिजिकल असॉल्ट के सबूत
दिशा सालियान के साथ किसी तरह का फिजिकल असॉल्ट नहीं किया गया था. रिपोर्ट में मल्टीपल इंजरीज की बात की गई है जो उन्हें 14वीं मंजिल से गिरने की वजह से आई थीं. कहीं भी प्राइवेट पार्ट में इंजरी की कोई बात नहीं थी. मगर उस वक्त सोशल मीडिया में भी दिशा की मौत के पीछे कई कॉन्सपायरेसी थ्योरीज बताई जा रही थी. यहां तक कि दिशा की मौत को सीधे तौर पर सुशांत की मौत से जोड़ा गया था.
सीबीआई ने बताया- क्या हुआ था उस रात
यही वजह थी कि जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) जांच कर रही थी, तो उस दौरान सीबीआई की एक टीम ने दिशा सालियान की मौत के मामले में छानबीन की थी. दिशा अपनी सोसाइटी में 14वीं माले पर रहती थीं. इसके बाद सीबीआई की उस टीम ने दावा किया था कि दिशा की हत्या नहीं हुई थी. सीबीआई के मुताबिक वो तो बहुत ज्यादा नशे में थी, जिसकी वजह से वह अपने फ्लैट से बाहर गिर गई थीं. 8-9 जून 2020 की रात दिशा ने अपने फ्लैट पर अपनी जन्मदिन की पार्टी रखी थी. वहां उसके कई दोस्त भी मौजूद थे. दिशा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड और दोस्तों के साथ जमकर ड्रिंक किया, उसके बाद सबने खाना खाया था. पार्टी खत्म होने के बाद वो अपने घर की बालकनी में खड़ी थी और तभी अचानक उसका बैलेंस बिगड़ा और वो नीचे गिर गईं. सिर और शरीर में गंभीर चोट लगने और ज्यादा खून बह जाने की वजह से दिशा की मौत हो गई थी. इस जांच के लिए सीबीआई ने अलग से कोई केस दर्ज नहीं किया था.
SIT के लिए जांच का आधार!
सभी ने मान लिया था कि दिशा सालियान की मौत एक हादसा थी. वो नशे की हालत में अपने फ्लैट के नीचे गिर गई थी. लेकिन एक बात समझ नहीं आ रही थी कि जब वो अपने दोस्तों और ब्वॉयफ्रेंड के साथ पार्टी कर रही थीं, तो उसकी मौत के वक्त वो सब लोग कहां थे? अगर उसके दोस्त चले भी गए होंगे, तो भी उसका ब्वॉयफ्रेंड तो वहीं होगा? अगर सबकी मौजूदगी में दिशा की मौत हुई थी तो उन लोगों ने सामने आकर ये बात क्यों नहीं बताई? जबकि पूरा देश दिशा की हत्या की बात कह रहा था. इस मामले में आदित्य ठाकरे का नाम भी रहा था. इस मामले में कई ऐसी बातें थी. शायद ऐसी ही बातों को आधार बनाकर अब महाराष्ट्र सरकार इस केस को रिओपन करेगी और एसआईटी इसकी जांच करेगी.
एक शख्स ने खुद को चश्मदीद बताकर दिया था बयान
दिशा सालियान की मौत के मामले में कई तरह की थ्योरी बताई जा रही थी. ठीक उसी बीच एक शख्स ने खुद को चश्मदीद बताते हुए एक न्यूज चैनल को बताया था कि वह एक एक्टर है और घटना की रात वो 9 से 9.30 बजे के बीच दिशा के मलाड वाले फ्लैट पर पहुंचा था. जहां एक घंटे तक तो पार्टी अच्छे से चल रही थी. इसके बाद कुछ लोगों को छोड़कर दिशा और बाकी लोग दो बेडरूम में चले गए और अंदर से लॉक लगा लिया था. एक रूम में दिशा और उसका मंगेतर रोहन था. इस शख्स ने न्यूज चैनल पर दावा किया था कि उस रात दिशा के साथ रेप किया गया था. हालांकि जांच एजेंसी, जांच रिपोर्ट और दिशा के परिजनों ने उसके दावे को खारिज कर दिया था.
पिता ने कहा था- बेटी को बदनाम करने की साजिश
दिशा सालियान की मौत के करीब सप्ताहभर बाद ही सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी. इसके बाद उन दोनों की मौत का कनेक्शन जोड़ा जा रहा था. सोशल मीडिया में अलग-अलग कहानियां तैर रही थी. इसके बाद दिशा के पिता सतीश सालियान ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी को बदनाम करने की साजिश हो रही है. वो दावा कर रहे थे कि दिशा ने कभी कोई पार्टी अटेंड नहीं की थी और ना ही उनका रेप हुआ था.
पिता ने दी थी पुलिस को शिकायत
दिशा के पिता सतीश सालियान ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा था कि मीडिया के कुछ लोग उनकी बेटी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ लोग उसकी मौत को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर कर रहे हैं. नेताओं संग उसकी पार्टी वाली खबर एकदम झूठ है. रेप और मर्डर जैसे बयान दिए जा रहे हैं, जिससे उसका और परिवार का नाम खराब किया जा रहा है.
पुलिस पर जताया था विश्वास
दिशा सालियान के परिवार ने मुंबई पुलिस में अपना विश्वास जाहिर किया था. उन्होंने बार-बार बोला था कि उन्हें मुंबई पुलिस की कार्रवाई से कोई शिकायत नहीं है और ना ही उन्हें अपनी बेटी की मौत में किसी तरह की साजिश दिखाई देती है. सतीश सालियान ने मुंबई पुलिस से अपील भी की थी कि जो लोग फेक खबर फैला उनकी बेटी और उनके परिवार का नाम खराब कर रहे हैं, उन लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जाए.