scorecardresearch
 

लॉकडाउन, काम और डिप्रेशन... संदिग्ध था दिशा सालियान की मौत का मामला! अब SIT करेगी जांच

दिशा सालियान की मौत का मामला एक बार फिर खुलने जा रहा है. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं. इतना ही नहीं इस केस में शिव सेना (ठाकरे गुट) के नेता आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट कराए जाने की मांग भी की गई है.

Advertisement
X
दिशा सालियान दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर थीं
दिशा सालियान दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर थीं

दिवगंत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत का मामला एक बार फिर खुलने जा रहा है. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं. इतना ही नहीं इस केस में शिव सेना (ठाकरे गुट) के नेता आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट कराए जाने की मांग भी की गई है. इस वजह से एक बार फिर ये मामला सुर्खियों में आ गया है. आइए जानते हैं कि क्या हुआ था उस वक्त? 

Advertisement

दिशा सालियान की संदिग्ध मौत!
दिशा एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर थीं. वो 28 साल की थीं. पुलिस के मुताबिक, 8 और 9 जून 2020 की दरम्यानी रात दिशा सालियान ने एक बिल्डिंग से कूद कर आत्महत्या कर ली थी. वहीं, 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में मृत पाए गए थे. इसके बाद से दोनों की मौत को लेकर तमाम तरह के कयास भी लगाए गए थे.

14वीं मंजिल से गिरी थी दिशा
दिशा की मौत उस रात करीब 2 बजे के आसपास हुई थी. जबकि लाश का पोस्टमार्टम दो दिन बाद 11 जून को किया गया था. तब इस मामले में पहला सवाल यही उठ रहा था कि क्या वजह थी जिससे बोरीवली पोस्टमार्टम सेंटर पर ऑटोप्सी होने में दो दिन देरी क्यों हुई थी? ऑटोप्सी के मुताबिक सिर में चोट लगना और कई तरह की अप्राकृतिक चोटें दिशा की मौत का कारण थीं. क्योंकि वह 14वीं मंजिल से गिर गई थी.

Advertisement

मल्टीपल इंजरी का खुलासा
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये साफ था कि दिशा को ग‍िरने की वजह से मल्टीपल इंजरी हुई थी. उनके साथ किसी तरह का फ‍िजिकल असॉल्ट नहीं किया गया था. रिपोर्ट में मल्टीपल इंजरीज की बात की गई है जो उन्हें 14वीं मंजिल से गिरने की वजह से आई थीं. कहीं भी प्राइवेट पार्ट में इंजरी की कोई बात नहीं थी. मगर उस वक्त सोशल मीडिया में भी दिशा की मौत के पीछे कई कॉन्सपायरेसी थ्योरीज बताई जा रही थी. यहां तक कि दिशा की मौत को सीधे तौर पर सुशांत की मौत से जोड़ा गया था. 

कौन चला रहा था दिशा का मोबाइल फोन
दिशा सालियान रहस्यमयी मौत के मामले में उस वक्त एक बड़ा ट्विस्ट सामने आया था, जब आजतक को मिले दिशा के फोन रिकॉर्ड से पता चला था कि मौत के बाद भी दिशा का फोन एक्टिव था. फोन एक्टिव ही नहीं था बल्कि उस पर लगातार बातचीत हो रही थी. दिशा की मौत 8 और 9 जून की दरम्यानी रात को हुई थी, जबकि दिशा का फोन 17 जून तक चल रहा था. उससे लगातार कॉल किए जा रहे थे.

पिता ने कहा था- बेटी को बदनाम करने की साजिश
दिशा सालियान की मौत के करीब सप्ताहभर बाद ही सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी. इसके बाद उन दोनों की मौत का कनेक्शन जोड़ा जा रहा था. सोशल मीडिया में अलग-अलग कहानियां तैर रही थी. इसके बाद दिशा के पिता सतीश सालियान ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी को बदनाम करने की साजिश हो रही है. वो दावा कर रहे थे कि दिशा ने कभी कोई पार्टी अटेंड नहीं की थी और ना ही उनका रेप हुआ था. 

Advertisement

पिता ने दी थी पुलिस को शिकायत
दिशा के पिता सतीश सालियान ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा था कि मीडिया के कुछ लोग उनकी बेटी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ लोग उसकी मौत को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर कर रहे हैं. नेताओं संग उसकी पार्टी वाली खबर एकदम झूठ है. रेप और मर्डर जैसे बयान दिए जा रहे हैं, जिससे उसका और परिवार का नाम खराब किया जा रहा है.

पुलिस पर जताया था विश्वास
दिशा सालियान के परिवार ने मुंबई पुलिस में अपना विश्वास जाहिर किया था. उन्होंने बार-बार बोला था कि उन्हें मुंबई पुलिस की कार्रवाई से कोई शिकायत नहीं है और ना ही उन्हें अपनी बेटी की मौत में किसी तरह की साजिश दिखाई देती है. सतीश सालियान ने मुंबई पुलिस से अपील भी की थी कि जो लोग फेक खबर फैला उनकी बेटी और उनके परिवार का नाम खराब कर रहे हैं, उन लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जाए. 

लॉकडाउन में साथ रहे थे दिशा और रोहन
दिशा और उसके मंगेतर रोहन रॉय के रिश्ते पर दिशा की मां वसंती सालियान ने कहा था कि वे लॉकडाउन के बाद शादी करने की योजना बना रहे थे. पूरे लॉकडाउन रोहन हमारे साथ रहे थे. 4 जून को रोहन को एक ऑफर मिला. इनडोर शूट के लिए मलाड हाउस लोकेशन को फाइनल किया गया. इसलिए दिशा और रोहन रॉय वहां गए थे. उसी के लिए रोहन को चेक भी मिला था. जैसा कि लॉकडाउन के दौरान कोई काम नहीं था. ऐसे में इस ऑफर के बाद दोनों खुश थे, दिशा को भी बाहर जाने का मौका मिला. पूरे लॉकडाउन वो घर पर ही थी. वसंती ने 5 जून से लगातार उनसे फोन पर बातचीत की थी. 

Advertisement

इसलिए तनाव में थी दिशा 
दिशा के परिवार का कहना था कि बाद में कुछ डील्स कैंसिल हो जाने से दिशा काफी तनाव में आ गई थी. वो काम के सिलसिले में फोन पर लगातार बात करती थी. मां का कहना था कि वो तनाव के कारण अंदर से टूट गई थी और शायद इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया होगा. 

बहुत सपने देखती थी दिशा
परिजन का कहना था कि दिशा बहुत महत्वाकांक्षी थी, वो इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल करना चाहती थी. वो बहुत सपने देखती थी. घर में सब खुश थे. वो अपनी इच्छा के अनुसार काम कर रही थी. घरवालों ने हमने उसका साथ दिया था. वो बहुत अच्छी थी. 

राजनेताओं से नाराज था दिशा का परिवार
दिशा के परिवार ने राजनेताओं के आरोपों पर नाराजगी जताई थी. उनका कहना था कि दिशा का किसी के साथ या ऐसे लोगों से कोई संबंध नहीं था, जिनका नाम लिया जा रहा है. वो उनसे ना ही मिलीं और ना ही उसके पास उनके नंबर थे. उनके साथ उसकी कोई फोटो भी नहीं थी. मगर इसमें उनकी बेटी को घसीटा जा रहा है. पुलिस के पास सभी कॉन्टेक्ट डीटेल्स हैं, उस तरह का कुछ भी नहीं है. मेरी बेटी ने कभी उनके बारे में बात नहीं की.

Advertisement

मुंबई पुलिस ने की थी ये अपील
जब दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत की मौत को जोड़ा जा रहा था, तब मुंबई पुलिस ने खुद सामने आकर ये साफ कर दिया था कि ये दोनों मामले अलग-अलग हैं. ऐसी अटकलों पर विराम लगाने के लिए मुंबई पुलिस ने उस वक्त बाकायदा एक प्रेस नोट जारी किया था और सभी लोगों से अपील करते हुए कहा था कि अगर किसी के पास इस मामले से जुड़ा कोई भी सबूत है तो वो मुंबई के एडिशनल कमिश्नर को इत्तिला दे सकता है.

 

Advertisement
Advertisement