Mumbai-Goa Cordelia Cruz Case: मुंबई की एक विशेष अदालत ने साल 2021 के कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स केस की आरोपी मॉडल मुनमुन धमेचा को एक फोटो शूट के लिए थाईलैंड की यात्रा करने की इजाजत दे दी है. मुनमुन को अक्टूबर 2021 में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अन्य के साथ मुंबई बीच के पास नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने क्रूज पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था.
NCB ने इस मामले में आर्यन खान को बरी कर दिया था. लेकिन मुनमुन धमेचा और अन्य आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. विशेष अदालत के न्यायाधीश बी.वाई. फाड ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत दायर मामलों की सुनवाई करते हुए पिछले हफ्ते धमेचा को उनकी मांग के अनुसार 26 से 31 जनवरी तक थाईलैंड की यात्रा करने की इजाजत दी है.
बुधवार को उपलब्ध कराए गए आदेश में अदालत ने आरोपी मुनमुन को विदेश यात्रा से पहले अपना यात्रा कार्यक्रम अदालत में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. साथ ही उसे विदेश से लौटते ही अदालत के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए भी कहा गया है.
मुनमुन धमेचा ने अपने वकील शिरीष शिगवान के जरिए अदालत से कहा था कि वह एक मध्यम वर्गीय परिवार से आती हैं और मॉडलिंग उनकी आय का एकमात्र जरिया था. लंबे समय के बाद, उन्हें अपने दोस्त के माध्यम से थाईलैंड के फुकेत में फोटो शूट के लिए एक असाइनमेंट मिला है. इसलिए, उनके लिए विदेश यात्रा करना आवश्यक है.
हालांकि, विशेष लोक अभियोजक अमित मुंडे ने एनसीबी की तरफ से धमेचा की याचिका का विरोध करते हुए कहा कि आवेदन में प्रामाणिकता का अभाव है. अपराध गंभीर है और यदि आवेदक को विदेश यात्रा की अनुमति दी जाती है, तो वह फरार हो सकती है. इससे मुकदमे में देरी हो सकती है. इसलिए इसे खारिज किया जा सकता है.
अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद धमेचा की याचिका मंजूर कर ली. इस बीच, धमेचा की डिस्चार्ज अर्जी अदालत में लंबित है. याचिका में उन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के मामले के साथ समानता का अनुरोध किया, जिन्हें एनसीबी की एसआईटी ने क्लीन चिट दे दी थी. जांच एजेंसी ने मुनमुन की याचिका का इस आधार पर विरोध किया है कि वह नशीली दवाओं का सेवन करती थीं. इस बात के सबूत एजेंसी के पास हैं.