scorecardresearch
 

मुंबई बस हादसाः हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, बस में नहीं मिला कोई फॉल्ट

आरटीओ विभाग के ज्वॉइंट कमिश्नर रवी गायकवाड़ के मुताबिक, आरटीओ के अधिकारी समय लेकर अपनी जांच की फाइनल रिपोर्ट सबमिट करेंगे. बस में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं मिली है. आरटीओ ने यह रिपोर्ट बनाई है और बेस्ट प्रशासन के समक्ष पेश कर दी है.

Advertisement
X
पुलिस पहले से ही बस ड्राइवर पर शक कर रही है
पुलिस पहले से ही बस ड्राइवर पर शक कर रही है

Mumbai Kurla Bus Accident: मुंबई के कुर्ला इलाके में सोमवार की रात हुए बस हादसे में 7 लोगों की जान चली गई और 42 लोग घायल हैं. अब इस मामले में प्रारंभिक जांच रिपोर्ट आरटीओ विभाग ने सरकार को सौंप दी है. जिसके मुताबिक, हादसे का शिकार बनी बस में कोई दिक्कत नहीं पाई गई. हालांकि इस केस की फाइनल रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

Advertisement

आरटीओ विभाग के ज्वॉइंट कमिश्नर रवी गायकवाड़ के मुताबिक, आरटीओ के अधिकारी समय लेकर अपनी जांच की फाइनल रिपोर्ट सबमिट करेंगे. बस में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं मिली है. आरटीओ ने यह रिपोर्ट बनाई है और बेस्ट प्रशासन के समक्ष पेश कर दी है. 

सबसे अहम बात ये है कि मंगलवार को इस मामले में पुलिस ने कोर्ट को बताया था कि हो सकता है, इस घटना में वाहन चालक ने उस बस को किसी हथियार की तरह इस्तेमाल किया हो, इस एंगल से भी जांच करने की ज़रूरत है. पीटीआई के मुताबिक, पुलिस को लग रहा है कि इस घातक दुर्घटना में शामिल बस के चालक संजय मोरे ने जानबूझकर इस कृत्य को अंजाम देने के लिए बस को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया था. 

अदालत ने जांच को सुविधाजनक बनाने के लिए 54 वर्षीय बस चालक संजय मोरे को 21 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. यह घटना सोमवार को रात करीब 9.30 बजे मुंबई के कुर्ला इलाके में हुई थी. नागरिक संचालित बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) द्वारा संचालित बस ने घनी आबादी वाले इलाके में कई वाहनों और पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी थी.

Advertisement

घटना के बाद ही बस ड्राइवर संजय मोरे को मौके पर ही हिरासत में लिया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) और 110 (गैर इरादतन हत्या करने का प्रयास) के साथ-साथ मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आरोप हैं.

अदालत की सुनवाई के दौरान, पुलिस ने तर्क दिया कि कथित अपराध गंभीर प्रकृति का था, जिसके लिए संजय मोरे के इरादों की गहन जांच की आवश्यकता थी. पुलिस ने यह निर्धारित करने की आवश्यकता पर बल दिया कि क्या बस को जानबूझकर लोगों की जान को खतरे में डालने के लिए लापरवाही से चलाया गया था?

पुलिस ने यह भी कहा कि वे जांच करेंगे कि क्या मोरे ने उचित प्रशिक्षण लिया था? क्या वह उस समय नशीले पदार्थों के प्रभाव में था? और क्या घटना के पीछे कोई साजिश थी? पुलिस ने उल्लेख किया कि परिवहन विभाग ने अभी तक दुर्घटना में शामिल बस की तकनीकी जांच नहीं की है. पुलिस ने यह साबित करने की ज़रुरत पर जोर दिया कि क्या संजय मोरे के पास बस होना भीड़भाड़ वाले शहरी क्षेत्र में एक हथियार की तरह था.

हालांकि, संजय मोरे के बचाव पक्ष के वकील समाधान सुलेन ने पुलिस की दलील का विरोध करते हुए तर्क दिया कि दुर्घटना बस में तकनीकी खराबी, जैसे कि यांत्रिक विफलता या शॉर्ट सर्किट के कारण हो सकती है. उन्होंने तर्क दिया कि ड्राइवरों को वाहन सौंपने से पहले यह सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी थी कि वाहन सड़क पर चलने योग्य है या नहीं.

Advertisement

आरोपी बस चालक के वकील सुलेन ने अदालत में यह भी कहा कि संजय मोरे को उचित प्रशिक्षण दिया गया था और उसका रिकार्ड भी साफ था, वह बिना किसी पूर्व दुर्घटना के नियमित रूप से बस चलाता था.

Live TV

Advertisement
Advertisement