scorecardresearch
 

मुंबईः मटका किंग सुरेश भगत की पत्नी की हत्या के लिए दी थी सुपारी, साजिश बेनकाब

मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक विनोद भगत उन प्रमुख अभियुक्तों में से एक हैं, जिन्होंने जया भगत और उसकी बहन की हत्या के लिए सुपारी दी थी. दरअसल, जया भगत पर अपने पति सुरेश भगत को मारने का आरोप है. सुरेश भगत को मटका किंग भी कहा जाता था.

Advertisement
X
जया भगत पर ही अपने पति सुरेश भगत की हत्या का आरोप है
जया भगत पर ही अपने पति सुरेश भगत की हत्या का आरोप है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2008 में हुआ था सुरेश भगत का मर्डर
  • पत्नी जया समेत 8 लोग थे कत्ल के आरोपी
  • हाल ही में जेल से रिहा होकर बाहर आई है जया

मुंबई के मटका किंग सुरेश भगत की हत्या के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक और हत्या की साजिश का खुलासा किया है. क्राइम ब्रांच ने सुरेश भगत के भाई विनोद भगत की उस साजिश को बेनकाब कर दिया, जिसके तहत वो अपने भाई की हत्या की आरोपी अपनी भाभी जया भगत और उसकी बहन को खत्म करना चाहता था. इस काम के लिए विनोद ने 60 लाख रुपये की सुपारी दी थी.

Advertisement

मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक विनोद भगत उन प्रमुख अभियुक्तों में से एक हैं, जिन्होंने जया भगत और उसकी बहन की हत्या के लिए सुपारी दी थी. दरअसल, जया भगत पर अपने पति सुरेश भगत को मारने का आरोप है. सुरेश भगत को मटका किंग भी कहा जाता था. वो मायानगरी में मटका जुआ का सबसे बड़ा नेटवर्क चलाता था. मुंबई और आस-पास के इलाकों में उसका काम चलता था. सुरेश भगत को इसीलिए लोग मटका किंग कहते थे.

देखें: आजतक LIVE TV 

जया भगत हाल ही में जेल से रिहा होकर बाहर आई थी. इन दिनों वो अपनी बहन के साथ घाटकोपर में रह रही थी. उन दोनों की हत्या की साजिश का खुलासा होने के बाद क्राइम ब्रांच ने कुल पांच आरोपी गिरफ्तार किए हैं. जबकि छठा आरोपी अभी फरार है. 

Advertisement

गौरतलब है कि मटका किंग के नाम से कुख्यात सुरेश भगत की मौत जून 2008 में हुई थी. मुंबई के अलीबाग पेन रोड पर एक ट्रक उनकी SUV कार से टकरा गया था. सुरेश भगत की मौत के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने जांच के बाद उसकी पत्नी जया भगत और हितेश भगत सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया था.

असल में विनोद भगत ने अपने भाई सुरेश भगत की हत्या में आरोपी अपनी भाभी जया भगत और उसकी बहन की हत्या के लिए 60 लाख रुपये की सुपारी दी थी. लेकिन क्राइम ब्रांच ने इस मामले का खुलासा कर उनकी साजिश को अंजाम तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया.

 

Advertisement
Advertisement