scorecardresearch
 

मुंबईः मुच्छड़ पानवाला के मालिक रामकुमार को मिली जमानत, ड्रग्स केस में हैं आरोपी

एनसीबी ने एक बड़े मारिजुआना की तस्करी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया था. जिसमें मुच्छड़ पानवाले का नाम सामने आया था. मारिजुआना सप्लाई केस में एक ब्रिटिश नागरिक और बांद्रा की दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement
X
मुच्छड़ पानवाला के ठिकानों से एनसीबी ने ड्रग्स बरामद की थी
मुच्छड़ पानवाला के ठिकानों से एनसीबी ने ड्रग्स बरामद की थी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बॉलीवुड में भी मशहूर है मुच्छड़ पानवाला
  • कई महंगी कारों के मालिक हैं तिवारी बंधु
  • ठिकानों से मिली थी ड्रग्स, एनसीबी ने कसा शिकंजा

ड्रग्स कनेक्शन में पकड़े गए मुच्छड़ पानवाला के मालिक रामकुमार तिवारी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने करोड़पति पानवाले रामकुमार तिवारी को ड्रग डीलरों के साथ कथित अवैध साठगांठ के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया था. दो भाइयों में से एक रामकुमार तिवारी दक्षिण मुंबई के अपकमिंग केम्प्स कॉर्नर इलाके में मुच्छड़ पान वाला के नाम से फेमस पान की दुकान चलाते हैं.  

Advertisement

रामकुमार तिवारी को सोमवार के दिन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने पूछताछ के लिए बुलाया था. फिर सोमवार को ही उनकी गिरफ्तारी का वारंट भी जारी किया गया था. दरअसल, एनसीबी ने एक बड़े मारिजुआना की तस्करी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया था. जिसमें मुच्छड़ पानवाले का नाम सामने आया था. मारिजुआना सप्लाई केस में एक ब्रिटिश नागरिक और बांद्रा की दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया था.

दुकान और ब्रांड की कहानी
वर्ष 1977 में दो भाई जयशंकर और रामकुमार इलाहाबाद जिले के हंडिया से मुंबई आ गए थे. उनके पिता श्यामचरण तिवारी पहले केम्प्स कॉर्नर में शीशमहल नाम से पान का स्टाल चलाते थे. श्यामचरण ही थे, जिन्होंने हैंडल बार मूंछें रखी थीं और इस तरह वो मुच्छड़ पानवाला के नाम से मशहूर हो गए थे. 

बाद में दोनों भाइयों ने पिता का व्यवसाय संभाला और इसका विस्तार किया. उन्होंने दक्षिण मुंबई के केम्प्स कॉर्नर में ही पान की एक दुकान शुरू की. क्योंकि उनके पिता श्यामचरण की हैंडल बार मूंछें बहुत मशहूर थीं, लिहाजा उन्होंने अपनी दुकान का नाम मुच्छड़ पानवाला रखा. यहां तक ​​कि पहले जयशंकर और रामकुमार ने भी हैंडल बार मूंछें रखीं थी, जो उनकी दुकानों की पहचान थी.

Advertisement

इस मशहूर पान विक्रेता से पान खरीदने के लिए लोग बड़ी तादाद में उनकी दुकान पर लाइन लगाते हैं. ग्राहकों की संख्या इतनी अधिक है कि तिवारी ने कई लोगों को सिर्फ अपने भाई के साथ पान की दुकान पर पान को रोल करने के लिए रखा है. यह दुकान मुंबई में 70 के दशक से चल रही है और अब इसका नाम बहुत मशहूर है.

मुच्छड़ पानवाला दक्षिण मुंबई के आलीशान केम्प्स कॉर्नर इलाके में रहने वाले बॉलीवुड सितारों, व्यापारियों और उद्योगपतियों को पान परोसता है. बताया जाता है कि रामकुमार तिवारी 1977 में मुंबई आए और पान वेंडिंग के कारोबार में अपने पिता की मदद करने लगे थे. तब से उनके ग्राहक बढ़ गए और स्थानीय लोगों के बीच उनकी दुकान मशहूर हो गई. यहां तक ​​कि पर्यटक भी उनकी पान की दुकान पर भी जाते हैं. 

देखेंः आज तक Live TV

मुच्छड़ पानवाला की अपनी वेबसाइट भी है. ये पान की दुकान ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग पोर्टल्स पर भी ऑर्डर लेती है. तिवारी मर्सिडीज चलाते हैं और उनकी दुकान पर परोसा जाने वाला पान कुछ प्रमुख कार्यक्रमों और समारोहों में भी परोसा जाता है. जयशंकर और रामकुमार के चचेरे भाइयों ने उनकी दुकान के पास ही तिवारी पान के नाम से एक दुकान खोली है और 2011 में उनके साथ इन लोगों की एक हिंसक झड़प भी हो गई थी.
 
जयशंकर और रामकुमार ने व्यवसाय को बांट लिया है. अब वे दोनों बारी-बारी से 6-6 महीने के लिए दुकान चलाते हैं. उनके पास बहुत सारे ग्राहक हैं और लोग शाम को उनकी दुकान पर बड़ी संख्या में इतंजार करते हैं. ये लोग कई तरह के पान अपने ग्राहको को देते हैं. अन्य दुकानों पर बेचे जाने वाले पारंपरिक पान की तुलना में इनके पास ओरेओ, फेरेरो, चोकोचिप, मिंट, स्ट्राबेरी और अन्य तरह के पान शामिल हैं.

Advertisement

मुच्छड़ बंधु दक्षिण मुंबई और यहां तक ​​कि देश के अन्य राज्यों में होने वाली शादियों और कार्यक्रमों में भी पान और खानपान सेवाएं प्रदान करते हैं. उनके पास कई कर्मचारी हैं, जो ज़रूरत का सारा सामान पार्टियों और कार्यक्रमों में ले जाने के लिए यात्रा करते हैं.

मुच्छड़ परिवार मर्सिडीज और कई हाईएंड कारों का मालिक है. ये लोग दक्षिण मुंबई के पॉश नेपेंसिया रोड इलाके में रहते हैं. यहां तक ​​कि उनके पास इसी इलाके में एक गोदाम है, जहां से एनसीबी ने ड्रग्स बरामद की थी. एनसीबी के सूत्रों ने पुष्टि की है कि दक्षिण मुंबई में मुच्छड़ पानवाला की दुकान से एक एनडीपीएस पदार्थ बरामद किया गया था, जबकि उनके गोदाम से 500 ग्राम ड्रग्स बरामद की गई थी.

ऐसे ड्रग्स केस में आया मुच्छड़ पानवाला का नाम
शनिवार को एनसीबी की टीम ने एक ब्रिटिश नागरिक और मुंबई के बांद्रा से दो महिलाओं को मारिजुआना सप्लाई के मामले में गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान, इन आरोपियों ने बताया था कि ड्रग्स की सप्लाई दक्षिण मुम्बई के केम्प्स कॉर्नर में मुच्छड़ पानवाला को दी जा रही थी.

 

Advertisement
Advertisement