scorecardresearch
 

अगर आप गूगल पर कूरियर सर्विस के बारे में सर्च करते हैं तो हो जाएं सावधान! आपके लिए है ये खबर

Jamtara News: महाराष्ट्र पुलिस की पकड़ में आए झारखंड के जालसाज गूगल पर कूरियर कंपनियों की फर्जी वेबसाइट बनाकर अलग-अलग राज्यों में आम लोगों को ठग रहे थे. पुलिस ने सत्तार अंसारी, रियाज अंसारी और नजीर अंसारी नाम के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुंबई की नागपाड़ा पुलिस ने झारखंड के जामताड़ा से 3 साइबर जालसाजों को गिरफ्तार किया है. महाराष्ट्र पुलिस की पकड़ में आए आरोपी गूगल पर कूरियर कंपनियों की फर्जी वेबसाइट बनाकर अलग-अलग राज्यों में आम लोगों को ठग रहे थे. पुलिस ने सत्तार अंसारी, रियाज अंसारी और नजीर अंसारी नाम के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

जब नागरिक कुरियर से जुड़ी जानकारी गूगल पर सर्च करते हैं, तो उन्हें उक्त फर्जी साइट्स पर उपलब्ध आरोपियों के मोबाइल नंबर दिखाई देते हैं. कॉल करने पर नागरिकों को बताया जाता है कि उन्हें दूसरे मोबाइल फोन से कॉल आएगा और दूसरे मोबाइल फोन से एक लिंक भेजा जाएगा, और अगर कुरियर की जल्दी जरूरत है, तो उक्त लिंक पर क्लिक करके बैंक डिटेल्स भरने के लिए कहा जाता था. बैंक विवरण और उन्हें उक्त लिंक के माध्यम से 5 रुपये का शुल्क देने के लिए भी कहा जाता था. नागरिकों के बैंक खाते की जानकारी प्राप्त कर किसी भी डेस्क एप के माध्यम से उनके खाते से राशि निकाल ली जाती है.

कैसे ठगा गया मुंबई का एक युवक?

नागपाड़ा में रहने वाले शिकायतकर्ता का एक पार्सल कूरियर के माध्यम से आना था. एक एजेंट ने उन्हें फोन किया और कहा कि अगर उन्हें तुरंत पार्सल चाहिए तो उन्हें भुगतान करना होगा. भेजे गए लिंक पर पैसे भेजते समय इस युवक के खाते से 95 हजार रुपए कट गए. इस मामले की भनक लगते ही युवक ने नागपाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई.  मोबाइल नंबर से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर अपराध के गवाहों ने आरोपी के ठिकाने का पता लगाया और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. 

Advertisement

पुलिस ने जंगल में किया पीछा  

झारखंड के जामताड़ा में जालसाजों को पुलिस ने जंगल में पीछा कर दबोचा. संभव है कि आरोपियों ने मुंबई, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, असम समेत पूरे देश में इस तरह से ऑनलाइन ठगी कर वारदात को अंजाम दिया हो और पुलिस प्राप्त मोबाइल फोन के आधार पर आगे की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement