scorecardresearch
 

'मुंबई में धमाके होंगे...', नए साल के जश्न के बीच मुंबई पुलिस को आया धमकी भरा कॉल 

नए साल के जश्न के बीच मुंबई पुलिस को धमकी भरा कॉल आया है, जिसमें कॉलर ने मुंबई में धमाके होने का दावा किया है. इस कॉल के बाद मुंबई पुलिस की क्राइम यूनिट्स जांच में जुट गई हैं और अलग-अलग इलाकों में छानबीन कर रही है.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

देशभर में नए साल की तैयारियां चल रही हैं. जश्न की तैयारियों को देखते हुए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. जिन शहरों में न्यू ईयर धूमधाम से मनाया जाता है, उनमें धारा-144 लागू कर दी गई है. मुंबई पुलिस ने भी सुरक्षा को देखते हुए कड़े बंदोबस्त किए हैं. इस बीच मुंबई पुलिस को धमकी भरा कॉल आया है. जिसके बाद पुलिस इस कॉलर का पता लगाने में जुट गई है.  

Advertisement

शनिवार शाम को मुंबई पुलिस कंट्रोल को धमकी भरा कॉल आया है, जिसमें कॉलर ने दावा किया है कि मुंबई में धमाके होंगे और इतना कहकर ही कॉलर ने कॉल कट कर दिया. इस कॉल के बाद सभी पुलिस स्टेशन और क्राइम यूनिट्स को अलर्ट किया गया है.  

शनिवार शाम को आया था कॉल

मुंबई पुलिस की ओर से बताया गया है कि बीते शनिवार शाम करीब छह बजे यह कॉल आआ है, जिसके बाद पुलिस ने कई जगहों पर छानबीन की, लेकिन अभीतक कोई भी संदेहास्पद चीज नहीं मिली है. पुलिस फिलहाल कॉलर का पता लगा रही है कि आखिर उसने इस तरह का कॉल क्यों किया?

'मैं बहुत जल्द मुंबई में धमाका करने वाला हूं', रात में पुलिस को मिली धमकी और सुबह... 

ऐसा पहली बार नहीं कि इस तरह मुंबई पुलिस को धमकी भरा कॉल आया है, इससे पहले भी कई बार मुंबई पुलिस को इस तरह की धमकी दी गईं, लेकिन बाद में पता चला कि ये सब हॉक्स कॉल हैं और केवल पुलिस और प्रशासन को डराने-परेशान करने के लिए दी गई हैं.  

Advertisement

इसी साल एक शख्स ने मुंबई पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर देर रात धमकी दी थी कि शहर में ब्लास्ट करेगा. उसने लिखा था- मैं बहुत जल्दी मुंबई में विस्फोट करने जा रहा हूं. अधिकारी ने बताया कि उस ट्विटर यूजर की लोकेशन मुंबई से करीब 625 किलोमीटर दूर मराठवाड़ा क्षेत्र में मिली थी. अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध को हिरासत में लिया गया था. 

मुकेश अंबानी के घर को उड़ाने की मिली थी धमकी 

अगस्त 2022 में भी मुकेश अंबानी के घर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इससे भी पहले 25 फरवरी 2021 को ऐसी ही एक धमकी से देशभर में हड़कंप मच गया था. दरअसल, दोपहर के समय में एंटीलिया के सुरक्षाकर्मियों की नजर एक संदिग्ध स्कॉर्पियो कार पर पड़ी. 

इसकी सूचना फौरन मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम और स्थानीय थाना पुलिस को दी गई. इसके बाद मुंबई पुलिस की टीम मौके पर जा पहुंची. मुंबई डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते के अलावा एटीएस की टीम को भी बुलाया गया. क्राइम ब्रांच के अधिकारी भी मौके पर आ गए थे. इसमें बड़ी साजिश सामने आई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement