मुंबई के तत्कालीन पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी करने की मांग की है. कोर्ट बुधवार को तीसरे NBW (Non Bailable Warrant) पर आदेश पारित करेगा. NBW के लिए ये तीसरा आवेदन मरीन ड्राइव जबरन वसूली मामले में है.
वहीं, मुंबई मजिस्ट्रेट कोर्ट ने पुलिस इंस्पेक्टर नंदकुमार गोपाल और आशा कोर्के को 7 दिन की सीआईडी रिमांड पर भेज दिया है. इन्हें सीआईडी ने मरीन ड्राइव थाने में दर्ज रंगदारी मामले में गिरफ्तार किया था.
इधर, कोर्ट ने बर्खास्त पुलिस अफसर सचिन वाजे से पूछताछ के लिए दाखिल अर्जी को खारिज कर दिया है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अर्जी दाखिल कर सचिन वाजे से पूछताछ के लिए समय मांगा था, जिसका मुंबई पुलिस ने विरोध किया था.
बता दें कि बिल्डर विमल अग्रवाल ने पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह और अन्य लोगों के खिलाफ जबरन वसूली करने का आरोप लगाया था. वहीं, मुंबई का एंटीलिया केस पांच पुलिसवालों समेत कुल दस लोगों को जेल पहुंचा चुका है. जबकि कुछ लोग अभी भी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. करीब तीन महीने पहले मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्वनर परमबीर सिंह ने एक खत लिखा था. जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर कुछ पुलिस वालों की मदद से उगाही का इल्जाम लगाया था.