scorecardresearch
 

सुशांत की मौत का ड्रग कनेक्शन, श्रद्धा कपूर से ये सवाल करेगी NCB, देखें लिस्ट

एनसीबी के हाथ लगी जया साहा और श्रद्धा की ड्रग चैट सामने आई, तो ये साफ़ हो गया कि श्रद्धा के दामन पर भी नशे के दाग लगे हैं. यही वजह है कि अब एनसीबी श्रद्धा कपूर से पूछताछ करने वाली है.

Advertisement
X
शनिवार को श्रद्धा के अलावा सारा अली खान और दीपिका पादुकोण से भी पूछताछ होने वाली है
शनिवार को श्रद्धा के अलावा सारा अली खान और दीपिका पादुकोण से भी पूछताछ होने वाली है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एनसीबी के रडार पर हैं बॉलीवुड के कई सितारे
  • एक ही झटके में टूटा कई सेलिब्रिटीज़ का नशा
  • बॉलीवुड के गलियारों में 'सबका टाइम आएगा'

सुशांत केस के ड्रग कनेक्शन की जांच में जुटी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम के हाथ जैसे ही श्रद्धा कपूर तक पहुंचे तो लोगों को यकीन नहीं हुआ कि वो नशे के जाल में फंस चुकी हैं. लेकिन एनसीबी के हाथ लगी जया साहा और श्रद्धा की ड्रग चैट सामने आई, तो ये साफ़ हो गया कि श्रद्धा के दामन पर भी नशे के दाग लगे हैं. यही वजह है कि अब एनसीबी श्रद्धा कपूर से पूछताछ करने वाली है.

Advertisement

बॉलीवुड की नई पीढ़ी की सबसे कामयाब अभिनेत्रियों में से एक श्रद्धा कपूर का नशीला राज अब बेपर्दा हो चुका है. 33 साल की उम्र में कामयाबी के मुकाम पर पहुंचीं श्रद्धा कपूर के ड्रग लेने की बात का खुलासा रिया चक्रवर्ती ने भी किया था और अब रही सही कसर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर रहीं जया साहा ने एनसीबी को दिए गए बयान में पूरी कर दी.

दरअसल, एनसीबी जया और श्रद्धा कपूर की ड्रग चैट मिलने के बाद से ही उन्हें समन भेजने की तैयारी कर रही थी. और आखिरकार श्रद्धा समेत तीन अभिनेत्रियों को समन भेज कर पूछताछ के लिए तलब कर लिया गया. अब एनसीबी ने श्रद्धा से पूछने के लिए सवालों की एक फेहरिस्त तैयार की है. जिसमें वो शामिल सवालों के जवाब श्रद्धा को देने होंगे. क्या हैं वो सवाल? आप भी जान लीजिए-

Advertisement
  • अपना मोबाइल नंबर बताएं
  • कितने मोबाइल फोन इस्तेमाल करती हैं आप?
  • ये नंबर कितने वक्त से इस्तेमाल कर रही हैं?
  • पहली बार सुशांत से कब और कैसे मिली?
  • पहली बार रिया से कब और कैसे मिली?
  • 28 मार्च 2019 पावना में फ़िल्म छिछोरे की पार्टी हुई थी. बताएं हां या ना में? 
  • क्या-क्या हुआ था उस पार्टी में?
  • ड्रग्स का सेवन किया गया था बताएं?
  • क्या आप भी ड्रग्स लेती हैं?
  • अगर सेवन करती हैं तो क्या कभी-कभी, या आदतन? 
  • उस पार्टी में ड्रग्स सेवन हुआ था. सबूत हैं हमारे पास, एक्सप्लेन कीजिए.
  • हमारे पास बोटमैन का बयान है. सुशांत के ड्राइवर का बयान है. रईस का बयान है. और रिया का बयान भी है.
  • रिया ने ड्रग्स को लेकर आपके खिलाफ बयान दिया है. एक्सप्लेन करिए.
  • सुशांत के साथ कितनी बार आपने ड्रग्स का सेवन किया है? 
  • क्या ग्रुप्स में आपने ड्रग्स सेवन किया है? उस ग्रुप में कौन-कौन शामिल थे?
  • जया साहा से कब और कैसे मिल?
  • जया के साथ आपकी ड्रग्स चैट हमारे पास मौजूद है. उसे एक्सप्लेन कीजिए. 
  • उस चैट के बारे में बताएं. 
  • एसएलबी (SLB) कौन है? जिससे आप मिलना चाहती थी और क्यों?
  • क्या उससे मुलाकात हुई, अगर हुई तो कितनी बार? 
  • आप क्या CBD आयल ड्रग का सेवन करती हैं या किसी और के लिए मंगवा रही थी यह ड्रग? 
  • CBD ऑइल जया किस जिंदल के जरिये आप को भेजने की बात कर रही है? एक्सप्लेन किजीए. 
  • आपको पता है ड्रग्स का सेवन करना कानूनन जुर्म है? 
  • क्या आप इस चैट में ग्रुप एडमिन थीं? कौन-कौन लोग शामिल थे उस ग्रुप में?
  • क्या आप करिश्मा को जानती हैं?
  • सारा के साथ क्या आपने ड्रग्स सेवन किया है?

 

Advertisement
Advertisement