रिया चक्रवर्ती ने खुलेआम कहा कि सुशांत सिंह राजपूत मैरिजुआना लेते थे. उसने ये भी कहा कि वो पहले से लेते थे, हकीकत तो ये है कि चरस, गांजा, अफ़ीम, बॉलीवुड की निगाह में कोई ड्रग्स ही नहीं है. बॉलीवुड की नज़र में ये कोई नशा ही नहीं. नशे में झूमते बॉलीवुड की नज़र और निगाह में असली ड्रग्स और असली नशा क्या है, ये हम आपको बताते हैं वो भी उसी बॉलीवुड के अंदर के लोगों से मिली जानकारी के आधार पर.
कोकीन यानी कोक, एमडी यानी एक्सटैसी, एलएसडी. ये वो तीन नशे हैं, जिसका नशा बॉलीवुड को है. यही वो तीन ड्रग्स हैं, जो बॉलीवुड की ज़्यादातर पार्टीज़ की शान होती हैं. आइए जानते हैं कि आखिर ये तीनों नशे हैं क्या बला.
कोकीन यानी कोक
बॉलीवुड का ये सबसे फेवरेट ड्रग्स और नशा है. यहां इसे कोक के नाम से बुलाते हैं. एक ग्राम कोक की कीमत 6 से 7 हजार रुपए है. हालांकि मुंबई में कोक असली कभी नहीं मिलता. पचास फीसदी मिलावटी होता है. कई बार तो आधे कोक में आधा टैल्कम पावडर मिलाकर भी दे दिया जाए तो भी सामने वाला पकड़ नहीं पाता और यूं ही झूमता रहता है. कोक को नाक के जरिए लेते हैं. खाते भी हैं. आम तौर पर कोक का नशा आधे घंटे में हिरण हो जाता है. इसीलिए कोक के लती हर थोड़ी-थोड़ी देर के बाद कोक लेते रहते हैं. एक बार जिसे कोक की लत लग गई, फिर छोड़ना भारी है. बॉलीवुड का चहेता ड्रग्स कोक इसलिए भी है क्योंकि ये वज़न कम करता है. नींद उड़ाता है. चेहरे पे चमक लाता है और ऊर्जा देता है.
एमडी यानी एक्सटैसी
ये कोक के मुकाबले बेहद सस्ती होती है. हज़ार से 15 सौ रुपये के बीच में आसानी से मुहैया हो जाती है. एमडी शक्कर जैसी होती है. जो पानी में घुल जाता है. बॉलीवुड की पार्टियों में आम तौर पर एमडी लोग पानी की बोतल में लेते हैं. पानी में एमडी घुल जाता है, लिहाज़ा वो आसानी से बीच-बीच में पानी का सिप लेते रहते हैं और सामने वाले को पता भी नहीं चलता है कि वो पानी पी रहा है या नशा. बॉलीवुड की छोटी पार्टियों में एमडी सबसे ज़्यादा पॉपुलर है. एमडी का नशा भी सर चढ़ कर बोलता है. पर एमडी की एक और खतरनाक बात है. एमडी लेने वाला ज़्यादातर तनाव और दबाव में आ जाता है. डिप्रेशन का शिकार हो जाता है. कहते तो यहां तक है कि एमडी का नशा करने वाले में खुदकुशी करने की सोच ज़्यादा होती है. यानी वो हर पल निगेटिव ही सोचता है.
एलएसडी
ये कोक के बाद सबसे महंगा नशा है. इसकी कीमत भी करीब 6 हज़ार रुपये है. एलएसडी दो तरह की होती है. एक लिक्विड फॉर्म में और दूसरा पेपर की शक्ल में. जिसे एलएसडी पेपर कहते हैं. आम तौर पर बॉलीवुड में एलएसडी पेपर ज़्यादा पॉपुलर है. वजह ये है कि आप कहीं भी किसी भी पार्टी में बड़ी आसानी से बस एलएसडी पेपर मुंह में डाल लीजिए. आसानी से घुल जाएगा और नशा सर चढ़ कर बोलेगा. एलएसडी का नशा करीब 30 से 36 घंटे तक रहता है. एलएसडी लेने वाले खुद को हवा में उड़ता महसूस करते हैं. एक तरह से दूसरी ही दुनिया में पहुंच जाते हैं.
बॉलीवुड पार्टियों तक ऐसे पहुंचता है ड्रग्स
अब सवाल ये है कि ये नशा बॉलीवुड तक पहुंचता कैसे है? बॉलीवुड के सूत्र के मुताबिक जब कहीं पर पार्टी होती है, तो गिनती के हिसाब से कोकीन के ऑर्डर दिए जाते हैं. एक ग्राम से लेकर दस ग्राम तक. एक साथ बड़ी मात्रा में कभी ड्रग पार्टी की जगह पर नहीं मंगाई जाती. इस दौरान ड्रग पेडलर उस पार्टी की जगह के इर्द-गिर्द ही मंडराता रहता है. जैसे ही ड्रग्स खत्म होता है, उसके पास फ़ोन जाता है. बाकी का माल लेकर वो फौरन पहुंच जाता है. ये सिलसिला तब तक चलता रहता है, जब तक कि पार्टी खत्म ना हो जाए या नशा सर ना चढ़ जाए.
बॉलीवुड में ड्रग्स पहुंचता है एक एक्टर!
फिल्म इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक बॉलीवुड के कुछ बड़े अभिनेताओं के घर या फॉर्म हाउस में ड्रग्स की पार्टी आम बात है. ऐसी पार्टियों में उन एक्टर के वही को-स्टार और दोस्त शामिल होते हैं, जो खुद भी ड्रग्स लेते हैं. बॉलीवुड को ड्रग्स सप्लाई करनेवालों में जो सबसे बड़ा नाम आता है, वो भी कोई बाहरी शख्स नहीं है बल्कि इसी बॉलीवुड के अंदर का है. वो एक नामचीन एक्टर है, जो कई फिल्मों में काम कर चुका है. बॉलीवुड में ड्रग्स सप्लाई करने वाले इस एक्टर की वजह से ही एक नामी एक्टर का घर तक टूट गया. इसी वजह से बाद में बॉलीवुड को ड्रग्स सप्लाई करने वाले इस एक्टर का फिल्म इंडस्ट्री के तमाम बड़े धुरंधरों ने बॉयकॉट कर दिया.