scorecardresearch
 

NCB की गिरफ्त में रिया, अगर CBI को करना है गिरफ्तार, तो ये होगा प्रॉसेस

अब अगर सुशांत की मौत का खुलासा करने में जुटी सीबीआई की एसआईटी को रिया की गिरफ्तारी करनी है, तो उसकी कानून प्रक्रिया क्या होगी? पहले से गिरफ्तार रिया को सीबीआई दोबारा कैसे गिरफ्तार कर सकती है? इन सवालों के जवाब हम आपको बताने जा रहे हैं.

Advertisement
X
तीन दिन पूछताछ करने के बाद NCB ने रिया को गिरफ्तार किया है
तीन दिन पूछताछ करने के बाद NCB ने रिया को गिरफ्तार किया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिया से तीन दिन की एनसीबी ने पूछताछ
  • ड्रग्स के एंगल पर जांच कर रहा NCB
  • सुशांत के लिए ड्रग्स मंगाती थी रिया

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आरोपी नंबर वन रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है. आपको साफ तौर पर बता दें कि रिया की ये गिरफ्तारी ड्रग्स कनेक्शन के चलते हुई है. अब अगर सुशांत की मौत का खुलासा करने में जुटी सीबीआई की एसआईटी को रिया की गिरफ्तारी करनी है, तो उसकी कानून प्रक्रिया क्या होगी? पहले से गिरफ्तार रिया को सीबीआई दोबारा कैसे गिरफ्तार कर सकती है?

Advertisement

इन सवालों के जवाब हम आपको बताने जा रहे हैं. दअसल, 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मुंबई पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की थी. लेकिन मुंबई पुलिस पहले दिन से ही सवालों के घेरे में थी. सुशांत का परिवार, फैंस और बिहार सरकार इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. मामला देश की सबसे बड़ी अदालत में पहुंचा. सुप्रीम कोर्ट ने हर पहलू को खंगालने के बाद इस केस की सीबीआई के हवाले करने का फरमान सुनाया.

सीबीआई ने जांच शुरू की. मामला बड़ी रकम के लेन-देन से जुड़ने लगा, तो प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी जांच में शामिल हो गया. जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ती गई इस केस में नशे और ड्रग्स का एंगल सामने आ गया. इसके बाद नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मामले की छानबीन शुरू कर दी. इस तरह से ये मामला सुशांत की मौत से होते-होते ड्रग्स तक जा पहुंचा. इस मामले में पहली गिरफ्तारी भी एनसीबी ने की. गिरफ्तार होने वाले थे रिया का भाई शोविक और सुशांत का हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा.

Advertisement

अब तीन दिन की पूछताछ के बाद एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि एनसीबी ने ये भी साफ कर दिया कि वह रिया को अब रिमांड पर नहीं लेगी. ऐसे में जब रिया पहले से गिरफ्तार है, तो सीबीआई की एसआईटी टीम उसे कैसे गिरफ्तार कर सकती है. इसके लिए क्या प्रावधान हैं. आइए जानते हैं.

ये है कानूनी प्रक्रिया
एनसीबी रिया को कोर्ट में पेश करने जा रही है. चूंकि वो रिया की रिमांड नहीं लेगी. लिहाजा कोर्ट रिया को न्यायिक हिरासत में जेल भेज देगी. या उसकी जमानत याचिका अगर लगाई जाती है, तो उस पर विचार करेगी. मगर मामला एनडीपीएस एक्ट का है तो जमानत अभी मुश्किल है.

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अजय अग्रवाल के अनुसार, अब अगर सीबीआई को सुशांत की मौत के मामले में रिया के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत मिलता है. और वो उस सबूत को आधार बनाकर रिया की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी करा लेती है, तो सीबीआई संबंधित कोर्ट में रिया की गिरफ्तारी के लिए अर्जी दाखिल करेगी. वो अदालत को उन सबूतों का हवाला देगी. जिसके आधार पर वो उसे गिरफ्तार करना चाहते हैं. फिर उसकी रिमांड की मांग भी अदालत से की जाएगी. कोर्ट सभी तथ्यों व सबूतों की रोशनी में अपना फैसला देगी. वह रिया को सीबीआई की रिमांड पर दे देगी. इससे पहले सीबीआई गिरफ्तारी की औपचारिकता पूरी करेगी, क्योंकि वह पहले से न्यायिक हिरासत में है. इस तरह से सीबीआई उसे गिरफ्तार कर या रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement