scorecardresearch
 

सुशांत केसः रिया की ड्रग्स चैट के खुलते राज, सामने आते नए किरदार!

जैद, बसित, ऋषभ और गौरव आर्या जैसे नाम अब इस मामले में जुड़ते जा रहे हैं. इनके सामने आने के बाद एक सवाल उठ रहा है कि क्या सुशांत की मौत के पीछे गांजा गैंग और चरस चौकड़ी का हाथ है? रिया की जुबान कुछ कह रही है और उसके व्हाट्सएप चैट कुछ और.

Advertisement
X
रिया और उसके भाई पर ड्रग्स के मामले में NCB का शिकंजा सकता जा रहा है
रिया और उसके भाई पर ड्रग्स के मामले में NCB का शिकंजा सकता जा रहा है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिया के ड्रग्स कनेक्शन पर रोज नए खुलासे
  • ड्रग्स के एंगल पर जांच कर रहा NCB
  • कई नाम आए हैं सामने, हुई गिरफ्तारी

सुशांत की मौत की जांच करते-करते रिया के ड्रग्स कनेक्शन के तार खुलकर सामने आ गए. अब इस कनेक्शन पर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. नए नाम जुड़ रहे हैं. ड्रग्स का ये जाल बढ़ता जा रहा है. नई गिरफ्तारियां हो रही हैं. रिया के भाई शोविक की ड्रग्स शॉपिंग का सच भी सामने आ गया है. सवाल ये है कि क्या रिया की ड्रग्स पार्टी के पार्टनर ही सुशांत की मौत के जिम्मेदार हैं?

Advertisement

जैद, बसित, ऋषभ और गौरव आर्या जैसे नाम अब इस मामले में जुड़ते जा रहे हैं. इनके सामने आने के बाद एक सवाल उठ रहा है कि क्या सुशांत की मौत के पीछे गांजा गैंग और चरस चौकड़ी का हाथ है? रिया की जुबान कुछ कह रही है और उसके वॉट्सऐप चैट कुछ और. रिया कह रही हैं कि उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं लिए. लेकिन उनके चैट कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं. वॉट्सऐप चैट की गवाही रिया के झूठ को बेनकाब कर रहे हैं.

क्या रिया ने ड्रग्स लिए? क्या सुशांत को ड्रग्स दिए? क्या सुशांत को ड्रग्स में धकेला? उन्हें ओवरडोज दिए? ये सब सवाल रिया के सामने है. इस सवालों पर रिया को सफाई देनी है और वो दे भी रही है. रिया के ड्रग्स कनेक्शन में बहुत सारे किरदार हैं. 

Advertisement

रिया की चैट में इन नामों का खुलासा

रिया की ड्रग्स कनेक्शन की पहली चैट 2017 की है. खुलासा हुआ है कि 2017 से रिया ड्रग्स ले रही है. इस चैट में गौरव आर्या का जिक्र है. इसके बाद रिया की 2019 और 2020 की चैट में शोविक, जया शाहा, श्रृति मोदी, सैमुअल मिरांडा, सिद्धार्थ पिठानी, आयुष, आनंदी का नाम है. कुणाल जानी, ऋषभ ठक्कर और जैद समेत कई नए नाम भी सामने आए हैं.

रिया के ड्रग्स चैट में सारी बातें होती थी. ये भी जिक्र होता था कि कौन ड्रग्स अरेंज करेगा. 2017 की चैट से इस बात का साफ पता चलता है. आप जानकार हैरान हो जाएंगे कि ड्रग्स के लेन देन के लिए बकायादा ये वॉट्सऐप ग्रुप चलता था. जिसका नाम NIFW है. इस ग्रुप में आयुष, आनंदी, सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा और रिया सहित कई नाम हैं. इसी ग्रुप में 30 जुलाई 2019 की चैट में रिया ड्रग्स के बारे में बात करती है.

रिया की जया शाहा, श्रुति मोदी से भी ड्रग्स को लेकर बातचीत सामने आई है. इस चैट में ज्यादातर बातचीत रिया और बाकी लोगों के बीच है. इसमें कहीं भी सुशांत की चैट नहीं है. हालांकि सुशांत को ड्रग्स देने का जिक्र जरूर है. रिया की ड्रग्स चैट में डूबी, गांजा, MDMA जैसे ड्रग्स का जिक्र है. रिया से जुड़े किरदार ड्रग्स अरेंज करते थे. इसके लिए हजारों रुपये खर्च किए जाते थे.

Advertisement

अबतक इनसे हुई पूछताछ

रिया की चैट में ड्रग्स के जिक्र से साफ है कि इन सब किरदारों के बीच ड्रग्स को लेकर डीलिंग होती थी. लेकिन रिया इस बात से इनकार कर रही है. रिया भले ही इनकार कर दे. लेकिन जांच एजेंसियां धीरे-धीरे ड्रग्स कनेक्शन के सच तक पहुंच रही हैं. ED गौरव आर्या से पूछताछ कर चुकी है. रिया के जानने वाले कारोबारी कुणाल जानी और बिलियड्रर्स प्लेयर ऋषभ ठक्कर से भी ईडी सवाल कर चुकी है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को ड्रग पैडलर और रिया के भाई के बीच कनेक्शन मिला है. धीरे-धीरे फंदा रिया तक पहुंच सकता है.

 

Advertisement
Advertisement