scorecardresearch
 

सुशांत केसः ड्रग्स कनेक्शन में फुटबॉल एंगल, मैदान में ही मिले थे शोविक-बासित

फुटबॉल की किक मारने में रिया के भाई शोविक का भी कोई सानी नहीं था. कभी उसका ज्यादातर वक्त फुटबॉल ग्राउंड में ही गुजरता था. लेकिन फुटबॉल किक मारते-मारते उसे ही किक की जरूरत पड़ने लगी.

Advertisement
X
सुशांत केस में शोविक का ड्रग्स कनेक्शन बहुत गहरा है
सुशांत केस में शोविक का ड्रग्स कनेक्शन बहुत गहरा है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मैदान पर प्रैक्टिस के लिए आता था कैजान
  • वहीं शोविक-बासित से होती थी मुलाकात
  • ड्रग्स कनेक्शन में उजागर हो सकते हैं कई नाम

सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक के ड्रग्स कनेक्शन में अब फुटबॉल एंगल भी जुड़ गया है. सूत्रों के मुताबिक फुटबॉल ग्राउंड में ही पहली बार शोविक ड्रग्स पेडलर बासित अब्बास से मिला था और फिर उनकी दोस्ती हो गई. ये दोस्ती ऐसी रंग लाई कि वो एक दूसरे के घर तक आने-जाने लगे. 

Advertisement

फुटबॉल की किक मारने में रिया के भाई शोविक का भी कोई सानी नहीं था. कभी उसका ज्यादातर वक्त फुटबॉल ग्राउंड में ही गुजरता था. लेकिन फुटबॉल किक मारते-मारते उसे ही किक की जरूरत पड़ने लगी. सूत्रों के मुताबिक शोविक की नशा कंपनी फुटबॉल क्लब से शुरू हुई. वहीं ड्रग्स डीलरों से उसके रिश्ते बने और फिर परवान चढ़ते चले गए.
 
सूत्रों के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के हत्थे चढ़ा अब्दुल बासित परिहार अब्बास से शोविक की मुलाकात फुटबॉल ग्राउंड में ही हुई. ड्रग्स कनेक्शन का बड़ा चेहरा बासित ऐसे ही क्लबों में अपने शिकार फांसता था. शोविक से जुड़ते ही बासित ने उसे दोस्त बना लिया. फिर तो उसका शोविक के घर आना-जाना भी शुरू हो गया. बासित दर्जनों बार शोविक के घर जा चुका है. उसकी रिया के परिवार में भी अच्छी पैठ बन गई थी. 

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक बासित ने नारकोटिक्स ब्यूरो के सामने पूरी कहानी कबूल की. उसने बताया कि वो फुटबॉल ग्राउंड पर ही शोविक को ड्रग्स सप्लाई करने लगा था. वहीं कैजान इब्राहिम भी प्रैक्टिस के लिए आता था. उसके बासित से पुराने ताल्लुकात थे. हम आपको बता दें कि कैजान इब्राहिम बांद्रा के इंप्रेशन बार रेस्टोरेंट से जुड़ा है. जहां उसके 5 दूसरे पार्टनर भी हैं. 

सूत्रों के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की गिरफ्त में आए जैद और बासित अब्बास मुंबई के बड़े ड्रग्स माफिया सोहेल से ड्रग्स की खेप लेकर आगे सप्लाई करते थे. सोहेल विदेश से ड्रग्स मंगाता था और फिर मुंबई में बेचता था. इस चेन में कैजान इब्राहिम और शोविक भी हैं. शोविक के जरिए ड्रग्स माफिया बॉलीवुड में सेंधमारी करता था.

अब तो शोविक भी एनसीबी के हत्थे चढ़ गया है. रिया के घर में छापेमारी के बाद एनसीबी शोविक के साथ-साथ सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को भी साथ ले गई. अब दोनों को जैद और बासित के साथ बिठाकर पूछताछ की जा रही है. इस मामले में अभी कई ऐसे राज हैं, जो जल्द ही बेपर्दा होंगे. 
 

 

Advertisement
Advertisement