अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई ने अपने काबिल अफसरों की टीम लगाई है. जो इस केस के हर पहलू को खंगाल रही है. इस मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. जब बात करोड़ों की रकम को इधर से उधर करने की आई तो प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम भी जांच में शामिल हो गई. इसके बाद जब इस केस में ड्रग्स का एंगल आया तो नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भी जांच शुरू कर दी. अब हम आपको बताते हैं कि ये तीनों जांच एजेंसियां किस तरह से इस मामले में अपना-अपना काम कर रही हैं.
सुशांत केस की जांच सीबीआई के हवाले
14 जून को सुशांत अपने कमरे में मृत अवस्था में पाए गए थे. उनकी लाश छत के पंखे से लटकी हुई थी. सुशांत के गले में हरे रंग के कपड़े का फंदा था. एक जाने-माने कलाकार का यूं चले जाना सबको हैरान कर रहा था. मुंबई पुलिस मौके पर पहुंची. लाश को कब्जे में लिया. पोस्टमार्टम कराया. जांच भी शुरू कर दी. लेकिन हासिल कुछ नहीं हुआ. परिवार वाले लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. सुशांत के पिता ने पटना में जीरो एफआईआर करा दी. इसके बाद बिहार सरकार ने भी सीबीआई जांच की मांग कर डाली. केंद्र ने भी संज्ञान लिया. जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगी. और देश की सबसे बड़ी अदालत ने 5 अगस्त को इस मामले की जांच सीबीआई के हवाले करने का फरमान सुना दिया.
ये जरूर पढ़ेंः सुशांत सिंह राजपूत केस: वो 2 सवाल, जिनके जबाव करेंगे CBI का काम आसान
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच
जांच के दौरान सुशांत के बैंक खातों से बड़ा लेन-देन होने की बात सामने आई. बताया गया कि सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने उसके खाते से करोड़ों रुपये ट्रांसफर किए हैं. रिया ने काफी संपत्ति भी अर्जित की. इस बात का खुलासा होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय हरकत में आ गया. सीबीआई की जांच के दौरान नकदी और संपत्ति के मामले को सुलझाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी मामले की छानबीन शुरू कर दी. ईडी का पूरा फोकस सुशांत के खातों में होने वाले लेन-देन और चल अचल संपत्ति पर है. साथ ही सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की संपत्ति और नकदी पर भी जांच एजेंसी की नजर है.
ईडी की टीम इस केस में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सुशांत के बैंक खातों को कौन ऑपरेट कर रहा था. रिया ने सुशांत के खाते से कितनी रकम निकाली या ट्रांसफर की. किन खातों में ये रकम भेजी गई और क्यों. क्या वाकई रिया ने सुशांत के करोड़ों रुपये इधर से उधर किए हैं? रिया कोई नामी कलाकार नहीं है. उसके बावजूद उसने महंगी और कीमती संपत्ति कैसे अर्जित की? सुशांत की कंपनियों में रिया और उसका भाई किस हैसियत से डायरेक्टर बने और क्यों? क्या रिया और उसका परिवार सुशांत के पैसे ठिकाने लगा रहा था? या उसके पैसे को अपने लिए इस्तेमाल कर रहा था? इसी तरह के कई सवाल हैं, जिनका जवाब ईडी की टीम को तलाश करना है. ईडी इस मामले में कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है. अब रिया और उसके परिवार से पूछताछ की जानी है.
Must Read: सुशांत सिंह राजपूत केस में आसान नहीं रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी, ये है वजह
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की जांच
सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सीबीआई मौत की जांच कर रही है और ईडी लेन-देन व संपत्ति के मामले की छानबीन में जुटी है. इसी दौरान रिया पर एक होटल कारोबारी से ड्रग्स के बारे में बातचीत करने का आरोप सामने आया. फिर रिया की व्हाट्सएप चैट सामने आई, जिसमें वो एक होटल कारोबारी से ड्रग्स के संबंध में बातचीत कर रही है. तभी इस मामले में ड्रग्स की एंट्री हो गई. लेकिन बात आगे तब बढ़ी जब सुशांत के पूर्व बॉडीगार्ड ने नशे और ड्रग्स को लेकर एक बड़ा खुलासा किया. उसने कहा कि सुशांत ड्रग्स लेते थे. उसके इस खुलासे से सुशांत केस में ड्रग्स का एंगल मजबूत हो गया.
इसी बीच दिल्ली में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम एक्शन में आ गई. केस नंबर 15 रजिस्टर्ड कर लिया गया. गुरुवार को एनसीबी की टीम मुंबई पहुंच गई. वहां एनसीबी के अधिकारियों ने सुशांत केस की जांच कर रही सीबीआई टीम से मुलाकात की. एनसीबी की टीम ने सीबीआई टीम से इस केस के ड्रग्स वाले पहलू की तमाम जानकारी हासिल की. गुरुवार को ही रिया चक्रवर्ती ने आजतक पर सुशांत के ड्रग्स लेने का खुलासा कर दिया. इस हालत में ये मामला और मजबूत हो गया. अब एनसीबी की टीम भी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करना चाहती है. साथ ही एनसीबी की टीम उन लोगों की जानकारी भी हासिल कर रही है, जो पिछले तीन महीनों में ड्रग्स की तस्करी के दौरान मुंबई और आस-पास से पकड़े गए हैं.
जांच के दायरे में अंतर
इन तीनों एजेंसियों के बेसिक काम में काफी अंतर है. लेकिन सुशांत केस में इन तीनों एजेंसियों की जांच आपस में जुड़ी हुई नजर आती हैं. मसलन सीबीआई सुशांत की मौत की जांच कर रही है, तो प्रवर्तन निदेशालय सुशांत के खातों से होने वाले लेन-देन और संपत्ति की छानबीन कर रहा है. ईडी रिया चक्रवर्ती की संपत्ति और जमा पूंजी की जांच भी कर रही है. इसी प्रकार नशे का एंगल आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ये पता लगा रही है कि क्या सुशांत और रिया ड्रग्स लेते थे? क्या वे ड्रग्स माफियाओं के संपर्क में थे? क्या रिया भी नशा करती है? क्या वो भी ड्रग्स लेती है? ऐसे ही तमाम सवालों के जबाव एनसीबी को तलाशने है.