scorecardresearch
 

सुशांत सिंह राजपूत केसः कहां है इम्तियाज खत्री, जिस पर उठ रहे हैं सवाल

तीन साल पुराना एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुशांत दिख रहे हैं और उनके साथ हैं इम्तियाज खत्री. जिसका नाम श्रुति मोदी के वकील भी ले चुके हैं. वो उन्हें संदिग्ध बता रहे हैं.

Advertisement
X
एक बीजेपी नेता ने भी इम्तियाज खत्री की भूमिका को संदिग्ध बताया था
एक बीजेपी नेता ने भी इम्तियाज खत्री की भूमिका को संदिग्ध बताया था
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीबीआई की SIT कर रही है जांच
  • ड्रग्स के एंगल पर जांच कर रही NCB
  • इम्तियाज खत्री से हो सकती है पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बीजेपी नेता एक शख्स का नाम उठा रहे थे. उसी नाम को श्रुति मोदी के वकील ड्रग्स कनेक्शन से जोड़ रहे थे. अब उस शख्स का एक पुराना वीडियो सामने आया है. उस शख्स का नाम है इम्तियाज खत्री. वो 2017 के वीडियो में सुशांत के साथ दिख रहा है. इस वीडियो में वो सुशांत को एक पार्टी से कहीं ले जाता दिख रहा है. लेकिन जब से सुशांत केस की जांच शुरू हुई है, उसका कोई अता-पता नहीं है. 

Advertisement

तीन साल पुराना एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुशांत दिख रहे हैं और उनके साथ हैं इम्तियाज खत्री. जिसका नाम श्रुति मोदी के वकील भी ले चुके हैं. वो उन्हें संदिग्ध बता रहे हैं. 2017 के इस वीडियो में सुशांत एक पार्टी से बाहर आते दिख रहे हैं. जिन्हें इम्तियाज खत्री कंट्रोल करता दिख रहा है. वो सुशांत को एक कार की ओर ले जाता है. सुशांत पहले कार की पिछली सीट पर बैठने लगते हैं और फिर ना जाने क्या होता है. वो आगे की सीट पर आकर बैठ जाते हैं. वीडियो में वो परेशान दिखते हैं.

इस वीडियो के सामने आने के बाद सवाल उठ रहा है कि आखिर सुशांत और इम्तियाज खत्री में क्या कनेक्शन हैं. आखिर क्यों बीजेपी नेता राम कदम उस पर सवाल उठा रहे हैं. आखिर क्यों अशोक सरावगी उसे ड्रग्स कनेक्शन से जोड़ रहे हैं. 

Advertisement

कौन है इम्तियाज खत्री
दरअसल, बॉलीवुड से कनेक्शन रखने वाला इम्तियाज खत्री एक बिल्डर है. इम्तियाज बॉलीवुड फिल्मों में पैसा भी लगाता रहा है. वो गोवा में एक फैशन शो के दौरान रैंप पर भी देखा गया था. सुशांत केस में ड्रग्स का कनेक्शन आने के बाद इम्तियाज खत्री भी घेरे में आ गया है. श्रुति मोदी के वकील के दावे के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इम्तियाज खत्री अब कहां है? क्या जांच एजेंसी अब इम्तियाज से भी सवाल करेगी?


 

Advertisement
Advertisement