रिया चक्रवर्ती और उसके भाई का नशीला राज खुलता जा रहा है. रिया और उसके भाई शोविक पर एनसीबी का शिंकजा कस सकता है. ड्रग काराबोरियों से पूछताछ में रिया के ड्रग कनेक्शन का पर्दाफाश हो गया है. ड्रग तस्कर ने पूछताछ में खुलासा किया कि इसी साल रिया के भाई शोविक ने 10 हजार रुपये का ड्रग्स खरीदा है. खुलासे के बाद अब एनसीबी शोविक को समन भेजने की तैयारी में है. शोविक पर शिकंजा कसते ही रिया की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं. जो रिया ड्रग्स पर ना-ना करती रही, वो खुद जाल में उलझती जा रही है.
रिया का नशा करने वाला गैंग बेनकाब
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की मिस्ट्री में ईडी, सीबीआई के बाद नार्कोटिक्स की जांच शुरू हुई और जब ड्रग्स के मामले में कड़ियां जुड़नी शुरू हुईं तो एक-एक कर चेहरे बेनकाब होने लगे. सुशांत केस में रिया और उसके भाई के रिश्ते ड्रग पैडलरों से जुड़ते दिख रहे हैं. जो रिया लगातार ये कहती रही कि उसने कभी ड्रग्स नहीं लिया, सिर्फ सुशांत लेता था. उसी के नशा करने वाले गैंग का खुलासा हो रहा है.
शोविक के ड्रग्स कनेक्शन पर बड़ा खुलासा
शोविक की ड्रग शॉपिंग पर आजतक की टीम ने बड़ा खुलासा किया है. ड्रग्स तस्करी के आरोपी जैद ने पूछताछ में बताया कि इस साल मार्च में ही उसने शोविक को ड्रग बेची थी. शोविक ने सैमुअल मिरांडा को 10 हजार रुपये में जैद से ड्रग्स खरीदने के लिए भेजा था. जैद ने पैसे लेकर शोविक के कहने पर सैमुअल को ड्रग दी थी. शोविक ने ही सुशांत के स्टाफ सैमुअल को जैद का नंबर दिया था. सैमुअल ने जैद को 5 ग्राम ड्रग्स के लिए 10 हजार रुपये दिए थे. शोविक को जैद का नंबर बासित ने दिया था. शोविक और बासित पहले से दोस्त थे.
ड्रग्स रैकेट में फंसा रिया का भाई
जैद का बयान ही नहीं रिया और शोविक के ड्रग्स कनेक्शन के और भी सबूत हैं. रिया और शोविक के ड्रग्स से जुड़े व्हाट्सएप चैट भी इसकी तस्दीक कर चुके हैं. इसके साथ ही श्रुति मोदी के वकील का बयान भी रिया एंड फैमिली की नशा कंपनी का खुलासा करता है. सुशांत पर रिया ने ड्रग्स लेने का आरोप लगाया था. लेकिन खुद ड्रग्स लेने के सवाल से साफ मुकर गई थी. लेकिन अब तमाम सबूतों के खुलासे और गवाहों के बयान सामने आने से रिया का भाई ड्रग्स रैकेट में बुरी तरह फंस चुका है.