scorecardresearch
 

मुंबईः दोस्त ने पति के साथ मिलकर किया बैंकर का मर्डर, 2 सूटकेस में मिले लाश के 12 टुकड़े

मृतक की पहचान वर्ली निवासी 30 वर्षीय सुशील कुमार सरनाइक के तौर पर हुई है. वह एक प्रमुख बैंक की ग्रांट रोड शाखा में काम करता था. पुलिस ने उसकी लाश दो सूटकेस में रायगढ़ जिले के नेरल इलाके में एक नाले से बरामद की है.

Advertisement
X
पुलिस ने मृतक की दोस्त और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है (सांकेतिक चित्र)
पुलिस ने मृतक की दोस्त और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है (सांकेतिक चित्र)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 12 दिसंबर से लापता था बैंककर्मी सुशील
  • 14 दिसंबर को मां ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी
  • नेरल पुलिस ने नाले से बरामद किए 2 सूटकेस

मुंबई से हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने पति के साथ मिलकर अपने एक पुराने दोस्त को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. उन दोनों ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसके 12 टुकड़े किए और उन टुकड़ों को दो सूटकेस में भरकर एक नाले में फेंक दिया. मृतक 12 दिसंबर से लापता था. उसकी मां की शिकायत पर पुलिस उसे तलाश कर रही थी.

Advertisement

मृतक की पहचान वर्ली निवासी 30 वर्षीय सुशील कुमार सरनाइक के तौर पर हुई है. वह एक प्रमुख बैंक की ग्रांट रोड शाखा में काम करता था. पुलिस ने उसकी लाश दो सूटकेस में रायगढ़ जिले के नेरल इलाके में एक नाले से बरामद की है. मुंबई के वर्ली पुलिस स्टेशन में सुशील कुमार सरनाइक की गुमशुदगी का मामला 14 दिसंबर को दर्ज किया गया था. 

स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक प्रमुख बैंक की ग्रांट रोड शाखा में काम करने वाले सरनाइक ने 12 दिसंबर को अपनी मां से बताया था कि वो कुछ दोस्तों और सहयोगियों से मिलने के लिए बाहर जा रहा है और 13 दिसंबर को लौट आएगा. लेकिन सोमवार को सरनाइक वापस लौटकर नहीं आया, तो उसकी मां ने उसकी तलाश शुरू की और उसके दोस्तों से भी संपर्क किया.

Advertisement

लेकिन सुशील के किसी भी दोस्त को उसके ठिकाने के बारे में कोई अंदाजा नहीं था और वह बैंक में भी नहीं आ रहा था. इसके बाद परेशान होकर सुशील की मां ने वर्ली पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद गुरुवार को वर्ली पुलिस को नेरल पुलिस स्टेशन से एक कॉल आई और उन्हें सूचित किया गया कि सुशील कुमार सरनाइक की हत्या कर दी गई है और उसके शरीर के टुकड़े दो सूटकेस में पाए गए हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

दरअसल, नेरल पुलिस थाने में स्थानीय लोगों ने बुधवार को कॉल करके बताया था कि रेलवे स्टेशन के पास एक नाले में दो सूटकेस तैर रहे हैं. उनसे तेज दुर्गंध आ रही है. पुलिस मौके पर पहुंची और सूटकेस बाहर निकाले. सूटकेस खोलने पर उसमें एक आदमी के शरीर के 12 टुकड़े बरामद हुए, जबकि शरीर का दाहिना हाथ गायब था. आगे की जांच में पुलिस को सूटकेस से नेरल में एक दुकान के नाम का स्टीकर मिला.

यह स्टीकर पुलिस को उस दुकान तक ले गया, जहां से सूटकेस खरीदे गए थे. दुकानदार से पूछताछ करने पर उसने पुलिस को खरीदार की पहचान बताई. इसी के आधार पर पुलिस 41 वर्षीय चार्ल्स नादर नामक एक शख्स के घर पहुंची. पुलिस ने घर में मौजूद चार्ल्स नादर और उसकी 31 वर्षीय पत्नी सलोमी से पूछताछ की. पहले वे पुलिस को गुमराह करते रहे लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने सुशील कुमार सरनाइक की हत्या की बात कबूल कर ली.

Advertisement

दोनों ने पुलिस को बयान दर्ज कराते हुए बताया कि सुशील और चार्ल्स की पत्नी सालोमी आपस में दोस्त थे क्योंकि वे दोनों पहले एक बीपीओ में साथ काम करते थे. शनिवार को सुशील उन दोनों से मिलने आया था. जब सुशील शाम को उन दोनों के साथ पार्टी कर रहा था तो उसने कथित तौर पर सलोमी के चरित्र पर कुछ टिप्पणियां कीं. इस बात से सलोमी का पति चार्ल्स बेहद नाराज हो गया. 

इसी दौरान उसने गुस्से में आकर एक चाकू से सुशील कुमार सरनाइक का गला काट दिया और इस काम में सलोमी ने उसकी मदद की. सुशील को मौत के घाट उतारने के बाद दोनों ने उसकी लाश को ठिकाने लगाने की योजना बनाई. जिसके चलते अगले दिन उन्होंने दो सूटकेस खरीदे और सुशील की लाश को बारह टुकड़ों में काट कर उन दोनों सूटकेस में भर दिया.

इसके बाद वो दोनों मौका देखकर नेरल में रेलवे स्टेशन के पास गए और वहां बहने वाले एक नाले में दोनों सूटकेस फेंक दिए. उन दोनों ने सोचा था कि सूटकेस नदी में बह जाएंगे और किसी को इस हत्या के बारे में पता नहीं चलेगा. मगर ऐसा नहीं हुआ. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने सूटकेस से लाश बरामद की और इस हत्या का राज खुल गया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement