तमिलनाडु के कराईकुडी में दिनदहाड़े युवक की पीट-पीट कर हत्या किए जाने की घटना सामने आई है. इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सामने आया है. युवक जान बचाकर भागते देखा जा रहा है. जबकि पीछा करने वाले पांचों हमलावर हाथों में हथियार लिए हैं. युवक के लड़खड़ाकर गिरते ही हमला कर देते हैं. उसके बाद स्कॉर्पियो से भाग जाते हैं.
जानकारी के मुताबिक, मरने वाले युवक का नाम अरिवाझगन उर्फ विनीत (29 साल) है और वो मदुरै का रहने वाला है. विनीत हत्या के एक मामले में आरोपी था. इस केस के सिलसिले में उसे दक्षिण पुलिस स्टेशन में हाजिरी लगानी होती है. विनीत यहां थाने में हस्ताक्षर करने आता था. बीते रोज वो कराईकुडी आया था.
महाराष्ट्र में NCP कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, ताबड़तोड़ मारी आठ गोलियां
'लड़खड़ाकर गिरते ही टूट पड़े हमलावर'
विनीत और उसके दो दोस्त यहां एक लॉज में ठहरे थे. रविवार को जैसे ही विनीत व्यस्त सड़क पर बाहर निकला, तभी एक एसयूवी में सवार पांच लोगों ने उसे घेर लिया और हमला करने के लिए दौड़े. इस बीच, खुद को बचाने के लिए विनीत ने भागना शुरू किया. हमलावर ने कुछ दूर तक पीछा किया, तभी विनीत लड़खड़ाकर गिर गया. उसके बाद पांचों हमलावरों ने धारदार हथियार और डंडे से हमला करना शुरू कर दिया. जबकि मौके पर खड़े लोग देखते रहते हैं.
'बचाने के लिए पीछे से आया शख्स'
विनीत मौके पर बेसुध हो गया. बाद में हमलावर कार से भाग निकले. वीडियो में नीले रंग की शर्ट में एक शख्स बचाने के लिए आते हुए भी देखा जा सकता है. तब तक देर चुकी थी. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और विनीत को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने विनीत के दोस्तों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही हमलावरों के बारे में भी पता किया जा रहा है.
पश्चिम बंगाल में TMC कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या, राज्य के हालात पर बीजेपी ने सरकार को घेरा