scorecardresearch
 

UP के लव जिहाद कानून का 1 महीना: जब पुलिस के सामने आया उल्टा 'फॉर्मूला'

यूपी के कानपुर से एक मुस्लिम युवती की ओर से हिन्दू धर्म अपना कर पड़ोस में रहने वाले प्रेमी लड़के से शादी का मामला सामने आया. युवती ने बिना अपने घरवालों की मर्जी से ऐसा किया है. इस युवती ने वीडियो जारी कर अपनी और अपने पति की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

Advertisement
X
मुस्लिम लड़कियों के हिंदू लड़कों से शादी के मामले आए सामने (फाइल फोटो-Getty Images)
मुस्लिम लड़कियों के हिंदू लड़कों से शादी के मामले आए सामने (फाइल फोटो-Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कई मुस्लिम लड़कियों ने अपने मन से की शादी
  • बरेली में मुस्लिम लड़की ने हिंदू विधान से शादी की
  • कानपुर में मुस्लिम लड़की ने पड़ोसी लड़के से शादी की

उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण रोधी अध्यादेश को एक महीने से अधिक का वक्त हो गया है. हालांकि इसमें ‘लव जिहाद’ जैसे किसी शब्द का जिक्र नहीं किया गया लेकिन इसे आम तौर पर इसी नाम से जाना गया. मुस्लिम लड़कों से धर्म परिवर्तन के बाद हिन्दू लड़कियों की शादी की अनेक घटनाएं सामने आने के बाद यूपी समेत कई राज्यों में इस तरह के कानून बहुत चर्चा में रहे.  

Advertisement

नया धर्मांतरण कानून बनने के बाद भी यूपी में इस तरह के दर्जन से भी ज्यादा मामले सामने आए. इनमें पुलिस ने कार्रवाई की और कई आरोपियों को जेल भेजा गया. लेकिन तस्वीर का दूसरा पहलू भी है. यूपी में हाल के दिनों में ऐसे भी चार मामले सामने आए हैं जहां लड़कियां मुस्लिम और लड़के हिन्दू समुदाय से हैं. 

बरेली  

ऐसा ही एक मामला बरेली के बेहड़ी थाना क्षेत्र से आया है. यहां की रहने वाली एमबीए छात्रा के पिता ने एक युवक पर जबरन धर्म परिवर्तन के बाद बेटी से शादी कराने का आरोप लगाया है. छात्रा के घरवालों का आरोप है कि थाना नवाबगंज क्षेत्र के अन्य धर्म के दो युवक भी लड़की के कॉलेज में पढ़ते थे. उसी के चलते,छात्रा से उनकी जान पहचान हो गई. युवती के पिता का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी की सगाई अपनी ही बिरादरी के एक लड़के से कर दी. सगाई समारोह में वो दोनों युवक भी शामिल हुए. घरवालों का आरोप है कि इन दोनों ने ही साजिश के तहत एक और युवक को उनकी बेटी से मिलवाया. फिर थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के इस युवक से शादी के लिए युवती को बरगलाया गया. इसके बाद युवती से घर में रखे गए 5 लाख रुपए नकद और सात लाख के जेवर भी मंगवा लिए गए. युवती के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी से जबरन धर्म परिवर्तन कराकर के फतेहगंज निवासी युवक से शादी कराई गई.  

Advertisement

युवती के माता-पिता ने यह आरोप भी लगाया कि जब वह युवक के घर पहुंचे तो उनको डरा धमका कर वहां से भगा दिया गया. इस मामले की तहरीर बरेली कोतवाली में दी गई. सीओ बहेड़ी यतेंद्र सिंह से भी संपर्क किया गया. युवती के परिवार के वकील आरिफ का आरोप है कि पुलिस मामले की सुनवाई नहीं कर रही है, जिसके कारण वह मामले को लेकर हाईकोर्ट जाएंगे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएंगे. उधर, इस मामले पर एसएसपी रोहित सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि युवती ने वीडियो में अपनी मर्जी से शादी कराना बताया है. हालांकि एसएसपी ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है. ये भी सामने आया है कि युवती ने खुद वीडियो वायरल कर अपने माता-पिता से खुद और अपने ससुराल पक्ष वालों को जान का खतरा बताया और और सुरक्षा की मांग की.  

बरेली में ऐसा ही एक और मामला 20 दिसंबर को देखने को मिला. यहां एक मुस्लिम युवती ने अन्य समुदाय के युवक से प्रेम प्रसंग के बाद शादी की. इस लड़की ने हिंदू युवक से मंदिर में जाकर हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विवाह किया. विवाह के बाद वीडियो जारी कर लड़की ने ससुराल पक्ष की सुरक्षा की मांग की है. वीडियो बरेली के हाफिज गंज थाना क्षेत्र के रिठौरा से वायरल हुआ. युवती ने वीडियो में एसएसपी गुहार लगाई थी, “साहब में बालिग हूं और और अपनी मर्जी से शादी कर रही हूं और पति के साथ ही जीवन बिताना चाहती हूं. कृपया करके मेरे पति और उसके को दोस्तों परेशान ना होने दिया जाए.”

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

वहीं एसएसपी का कहना है कि इस तरह के जितने भी मामले होते हैं, जिनमें लड़का-लड़की अलग-अलग धर्मों के होते हैं, और उनकी अगर शिकायत आती है तो मुकदमा दर्ज कर लड़की को कोर्ट में पेश किया जाता है और फिर धारा 164 के बयान करवाए जाते हैं. एसएसपी के मुताबिक इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है. 

कानपुर 

कानपुर से भी एक मुस्लिम युवती की ओर से हिन्दू धर्म अपना कर पड़ोस में रहने वाले प्रेमी लड़के से शादी का मामला सामने आया है. युवती ने बिना अपने घरवालों की मर्जी से ऐसा किया. इस युवती ने भी वीडियो जारी कर अपनी और अपने पति की सुरक्षा की गुहार लगाई है. इस युवती ने धर्म बदलकर हिंदू बनने का सर्टिफिकेट भी दिखाया. साथ ही अपनी मर्जी से धर्म बदल कर शादी करने का हवाला भी दिया. युवती का आरोप है कि,उसके भाई और पिता उस पर तेजाब डालने और पति की हत्या करने की धमकी दे रहे हैं. लड़की के घरवालों ने थाने में युवती को बरगला कर भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया था. पुलिस क्षेत्राधिकारी कैंट निखिल पाठक का कहना है कि वीडियो की जानकारी उन्हें है, अगर लड़की की ओर से पुलिस को कोई तहरीर दी जाएगी,तो धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.   

Advertisement

उधर युवती के पिता का कहना है कि उन्होंने लड़की के घर से भागने की शिकायत दर्ज कराई थी. उनका कहना है कि अगर उनकी बेटी ने शादी की है तो इसकी जानकारी तो उन्हें मिलनी चाहिए, हमे कोई ऐतराज नहीं है. युवती के पिता का आरोप है कि युवक के घर वाले उल्टा उन्हें धमकियां दे रहे है और पुलिस फर्जी सूचनाएं देकर उन्हें परेशान कर रही है. 

मेरठ 

मेरठ जिले से भी ऐसी एक घटना सामने आई. मेरठ की रहने वाली मुस्लिम युवती हिंदू लड़के से धर्म परिवर्तन करने के बाद ऋषिकेश के मंदिर में शादी कर ली. इस लड़की ने अपना नाम भी बदल लिया. उधर लड़की के घरवालों ने युवक पर बेटी को अगवा करने का आरोप लगाया. इस मामले में नौंचदी थाना क्षेत्र मे रहने वाले युवती के घरवालों की ओर से मुकदमा भी दर्ज कराया गया. इसके बाद हिन्दू जागरण मंच से जुड़े कुछ लोगों ने युवक के अपहरण की आशंका जताते हुए नौचंदी थाने में हंगामा भी किया था. बाद में,पुलिस ने सर्विलांस के जरिए युवक और युवती की लोकेशन को ट्रेस करते हुए उन्हें ढूंढ निकाला. दोनों ऋषिकेश के एक होटल में मिले. युवती ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर वालों के पास नहीं लौटना चाहती है और युवक के साथ ही रहना चाहती है. इसके बाद दोनों के बयान हुए और युवती युवक के साथ ही उसी के घर चली गई. बता दें कि, 18 से 19 दिसम्बर के बीच युवक के घर वालों ने युवती को बहू के तौर पर अपना लिया. युवक के घरवालों का कहना है कि उन्हें इस रिश्ते पर कोई ऐतराज नहीं है और वे खुश हैं. 

Advertisement

यह चार मामले हैं जो पिछले दो हफ्ते मे सामने आए हैं जहां मुस्लिम युवतियों ने हिन्दू धर्म के युवकों से शादी की.   

(बरेली से कृष्णगोपाल, कानपुर से रंजय सिंह और मेरठ से उस्मान के इनपुट्स के साथ) 


 

Advertisement
Advertisement