उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में पुलिस ने एक नाबालिग युवती के साथ गैंगरेप के एक मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कोर्ट में पेश करने के बाद गुरुवार को आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
दरअसल, 26 मार्च को चरथावल थाने में गैंगरेप की यह शिकायत पीड़िता के पिता ने दर्ज कराई गई थी. पुलिस को बताया गया कि नाबालिग युवती 26 मार्च की दोपहर घर से कूड़ा डालने के लिए गांव के बाहर गई थी. उसी दौरान तीन युवक उनकी बेटी को जबरन गन्ने के खेत में उठाकर ले गए थे. जहां तीनों युवकों ने बारी-बारी से नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और अश्लील वीडियो बना लिया.
आरोप ये भी है कि युवकों ने पीड़ित युवती को धमकी देते हुए कहा था कि अगर उसने इस मामले का जिक्र अपने परिजनों से किया, तो वह उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे.
पीड़ित पिता ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि उन्हें घटना की जानकारी उस समय लगी, जब उनकी बेटी की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होकर उनके भतीजे के मोबाइल पर आ गया.जब परिजनों ने पूछताछ की तो डरी-सहमी पीड़िता ने आपबीती अपने परिजनों को बताई.
इसके बाद पीड़िता के पिता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और पुलिस से कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने भी तुरंत पीड़ित युवती का मेडिकल करते हुए इस मामले में धारा 376 डी, 506, 3/4 पॉक्सो एक्ट और आईटी एक्ट में मुक़दमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया.