scorecardresearch
 

दिल्ली: क्या है कमरा नंबर-203 में लड़की की मौत का राज, कहां फरार है बॉयफ्रेंड?

Dead Body Of Woman Found In Hotel: युवती घर वालों को बताकर अपने बॉयफ्रेंड शिवम से मिलने महिपालपुर पहुंची थी. परिवार वालों के मुताबिक, वह अपने साथ इस बार 62000 रुपये भी साथ लेकर गई थी. उन्होंने बताया कि 25 फरवरी के बाद से ही युवती का फोन बंद आ रहा था.

Advertisement
X
होटल के कमरे में मिली युवती की लाश.
होटल के कमरे में मिली युवती की लाश.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिपालपुर के एक होटल में मिली थी युवती की लाश
  • मौके से युवती का बॉयफ्रेंड फरार, की जा रही तलाश
  • युवती के घर वालों ने प्रेमी पर लगाया हत्या का आरोप

दिल्ली के IGI एयरपोर्ट के सामने महिपालपुर के एक होटल के कमरे में 26 वर्षीय युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी. 27 फरवरी को जब दोपहर 3 बजे सर्विस बॉय ने कमरे में युवती की लाश देखी तो उसके भी रौंगटे खड़े हो गए. मौके से युवती का बॉयफ्रेंड फरार था. होटल वालों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.

Advertisement

बताया गया कि युवती और उसका बॉयफ्रेंड शिवम चौधरी इस होटल के कमरा नंबर 203 में ठहरे हुए थे. दोनों 25 फरवरी को इस होटल में रुकने आए थे. कमरे में शराब की बोतलें भी पड़ी मिलीं. जानकारी के अनुसार, 26 वर्षीय मृतका बिहार के किशनगढ़ की रहने वाली थी.

वह अपने घर में पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी थी. मृतका के घर वालों ने बताया कि युवती पिछले 4 साल से गाजियाबाद के रहने वाले शिवम चौधरी नाम के लड़के के साथ रिलेशनशिप में थी. लिहाजा इस बारे में युवती के घर वालों को भी पता था और वह इससे पहले भी कई बार शिवम से मिलने जाया करती थी.

25 फरवरी को भी कुछ ऐसा ही कुछ हुआ. युवती अपने घर वालों को बताकर शिवम से मिलने पहुंची. परिवार वालों के मुताबिक, वह अपने साथ इस बार 62000 रुपये भी साथ लेकर गई थी. उन्होंने बताया कि 15 फरवरी के बाद से ही युवती का फोन बंद आ रहा था. उन्होंने सोचा कि अगर वह शिवम के साथ है तो सुरक्षित ही होगी. लेकिन इस बार वे गलत थे. उन्हें 27 फरवरी की शाम को पुलिस का फोन आया और बेटी की मौत की खबर मिली.

Advertisement

मृतका की बहनों ने शिवम पर लगाया आरोप
परिवार वाले तुरंत महिपालपुर पहुंचे. बेटी का शव देखकर घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतका की बहनों ने अपनी बहन की हत्या का आरोप शिवम पर लगाया. उन्होंने कहा कि उनकी बहन हमेशा शिवम से शादी की बात करती थी. और वह हमेशा उसे टालता रहता था. इसी चलते उसने उनकी बहन की हत्या की होगी. वहीं उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि युवक ने पैसों के लालच में उसकी हत्या की है.

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव
युवती के शरीर पर चोट के कई निशान भी थे. फिलहाल पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने शिवम की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया है. यह टीमें कई जगह छापेमारी कर रही हैं. इसके अलावा होटल स्टाफ से भी पूछताछ जारी है. होटल को पूरी तरह सील कर दिया गया है.

सभी एंगल से पुलिस कर रही जांच
युवती की मौत आखिर कैसे हुई यहां अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. क्या सच में शिवम युवती की हत्या करके फरार हो गया या फिर यह मौत किसी हादसे की वजह से हुई है? फिलहाल पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement