scorecardresearch
 

कभी सुशील कुमार संग अखाड़े का था साथी, अब रेप और किडनैपिंग केस में अरेस्ट हुआ रेसलर

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए रेसलर का नाम नरेश सहरावत है. उसके खिलाफ रेप, हत्या, हत्या के प्रयास जैसे मामले दर्ज हैं. पुलिस को नरेश की 2019 के एक रेप अपहरण और पोक्सो एक्ट के मामले में भी तलाश थी. आरोपी नरेश कभी सुशील पहलवान के साथ छत्रसाल स्टेडियम में अखाड़े का साथी रह चुका है.

Advertisement
X
रेप, अपहरण और पॉक्सो एक्ट में आरोपी गिरफ्तार.
रेप, अपहरण और पॉक्सो एक्ट में आरोपी गिरफ्तार.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक नेशनल लेवल के पहलवान (रेसलर) को गिरफ्तार किया है. पकड़ में आए रेसलर का नाम नरेश सहरावत है. उसके खिलाफ रेप, हत्या, हत्या के प्रयास जैसे मामले दर्ज हैं. पुलिस को नरेश की 2019 के एक रेप अपहरण और पोक्सो एक्ट के मामले में भी तलाश थी. आरोपी नरेश, कुख्यात गैंगस्टर नीतू दाबोदिया का काफी करीबी था.

Advertisement

नरेश ने राष्ट्रीय स्तर के कई चैंपियनशिप में भाग लिया. 2006 में ये ओलंपियन सुशील पहलवान के साथ छत्रसाल स्टेडियम में था. पुलिस के मुताबिक ये सुशील पहलवान से हमेशा संपर्क में था.
 
नरेश अहलावत पिछले 3 सालों से दिल्ली पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा था. दिल्ली पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस को क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली कि नरेश शेरावत नजफगढ़ में छिपा हुआ है जिसके बाद पुलिस ने जब रेड डाली तो नरेश ने पुलिस टीम से बचने की पूरी कोशिश की और अपने कुश्ती के दावों का भी इस्तेमाल किया लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया. 

पुलिस के मुताबिक, 2006 से पहले नरेश एक राष्ट्रीय स्तर का रेसलर था, लेकिन 2006 में कत्ल की एक वारदात को अंजाम देने के बाद एक के बाद एक कई मामलों में शामिल रहा, इसी दौरान नरेश गैंगस्टर नीतू दाबोदिया के करीब आ गया. 

Advertisement

नरेश ने साल 2019 एक साथी के साथ मिलकर 16 साल की एक लड़की का अपहरण किया था. इस मामले में नरेश के खिलाफ अपहरण और रेप का केस दर्ज था. पुलिस के मुताबिक नरेश के खिलाफ अलग-अलग थानों में 7 मामले दर्ज हैं. 

 

Advertisement
Advertisement