scorecardresearch
 

सेलिब्रिटिज की पार्टी का अड्डा था 'सांसों के सौदागर' नवनीत कालरा का फार्म हाउस, यहीं होते थे काले कारनामे

कोरोना काल में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी कर लोगों की सांस का सौदा करने वाले नवनीत कालरा की तलाश की जा रही है. ​दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने कालरा को दबोचने के लिए विभिन्न राज्यों में अभियान चलाया हुआ है, तो वहीं इस बीच आजतक की टीम ने कालरा के ठिकानों का जायजा लिया, तो वहां चौंकाने वाली जानकारी हाथ लगी. 

Advertisement
X
छतरपुर स्थित नवनीत कालरा का फार्म हाउस
छतरपुर स्थित नवनीत कालरा का फार्म हाउस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेड के दौरान फार्म हाउस पर था कालरा
  • दो कारों के साथ हुआ था यहां से फरार 
  • आजतक की टीम ने लिया जायजा

दिल्ली में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी करने वाला नवनीत कालरा अंडर ग्राउंड हो गया है. क्राइम ब्रांच की एक टीम उसकी तलाश में लगी है, तो वहीं दूसरी टीम उसके कनेक्शन का पता लगाने में जुटी हुई हैं.

Advertisement

वहीं आजतक की टीम ने कालरा के छतरपुर स्थित फार्म हाउस का जायजा लिया, तो यहां बैठे चौकीदार ने कई अहम जानकारियां दीं. उसने बताया कि किस तरह रेड पड़ने के बाद कालरा फरार हुआ.  

चौकीदार ने किया खुलासा 
दिल्ली के छतरपुर में नवनीत कालरा के 45-B कालरा फार्म हाउस से पुलिस ने बड़ी संख्या में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए थे. यहां पर आजतक की टीम पहुंची. यहां तैनात चौकीदार से टीम ने बात की, तो कई अहम जानकारियां हाल लगीं. आज तक की टीम के कैमरे पर कालरा के फार्म हाउस के गार्ड खुलासा करते हुए कहा कि' दिल्ली पुलिस की 10 से 12 टीम आईं थीं, साहब देर रात गाड़ी में बैठ के परिवार समेत निकल गए थे, उस समय ड्राइवर साथ नहीं था. दिल्ली पुलिस ने फार्म हाउस में छापा मारा था, अंदर जाके तलाशी कर रहे थे." 

Advertisement

रेड के दौरान फार्म हाउस पर था कालरा 
पूरे मामले को देखा जाए, तो जिस रात खान मार्केट पर पुलिस की रेड चल रही थी, उस दौरान कालरा इसी फार्म हाउस पर था. रेड की सूचना मिलने के बाद वो यहां से दो कारों में परिवार के साथ फरार हुआ. इसके बाद उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया, जिससे उसकी लोकेशन को पुलिस ट्रेस न कर सके. ये फार्म हाउस काफी आलीशान है. बताया गया है कि ये फार्म हाउस सेलिब्रिटी की पार्टी का अड्डा है, जहां आए दिन पार्टियां हुआ करती थीं. 

 

Advertisement
Advertisement