मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर रेव पार्टी के दौरान मिले ड्रग्स का मामला बढ़ता जा रहा है. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन की गिरफ्तारी के बाद पूरा मामला हाई-प्रोफाइल हो गया है. एनसीबी मामले के तह तक जाने की कोशिश कर रही है और उसका साफ कहना है कि ऑपरेशन खत्म नहीं हुआ है, बल्कि अभी आगे और चलेगा. जांच एजेंसी को संदेह है कि क्रूज पर जो ड्रग्स आया था, वह क्रिप्टो करेंसी के जरिए से खरीदा गया था. एनसीबी इस एंगल पर भी जांच कर रही है.
एनसीबी की रडार पर सिर्फ क्रूज पर नशा करते मिले लोग ही नहीं हैं, बल्कि रेव पार्टी को ऑर्गनाइज करने वाले भी हैं. एनसीबी के अधिकारियों को इसलिए भी शक हो रहा है क्योंकि छापेमारी के बावजूद भी क्रूज समुद्र में चलता रहा. वह क्रूज जहाज को आगे पानी में ले जाते रहे. एनसीबी ने एक बार फिर से क्रूज जहाज पर छापेमारी की, जिसमें उसे कई अहम जानकारियां मिलीं.
एनसीबी ने जहाज से बरामद किया ड्रग्स
ड्रग्स के अलावा, एनसीबी को पता चला है कि क्रूज में कुछ लोगों ने नशा करने के बाद हंगामा भी किया और इसकी वजह से जहाज की खिड़कियों तक को नुकसान पहुंचा और क्षतिग्रस्त हो गईं. एनसीबी ने दूसरे राउंड की छापेमारी के बाद आठ लोगों को हिरासत में लिया है. अधिकारियों को मेफेड्रोन की बड़ी मात्रा मिली.
उधर, शाहरुख खान के बेटे आर्यन, अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धामेचा को एक बार फिर से मुंबई की कोर्ट में सोमवार शाम को पेश किया गया, जहां उन्हें कोई भी राहत नहीं मिल सकी. कोर्ट ने तीनों की कस्टडी को सात अक्टूबर तक बढ़ा दिया है.
कोर्ट में पेश हुए वरिष्ठ वकील सतीश मानशिंदे ने बताया कि आर्यन खान को बॉलीवुड मेंबर की तौर पर स्पेशल इनवाइट किया गया था. वहीं, एनसीबी की ओर से पेश होते हुए महाधिवक्ता (एजी) अनिल सिंह ने जवाब दिया, "वे कह रहे हैं कि उन्हें आमंत्रित किया गया है? इससे क्या साबित होता है कि व्यक्ति को आमंत्रित किया गया था? आप क्रूज के लिए गए हैं.''
वहीं, दूसरी ओर, सतीश मानशिंदे ने अदालत को यह भी बताया कि आर्यन खान के क्रूज जहाज पर चढ़ते समय न तो ड्रग्स मिली और न ही एनसीबी के छापेमारी में ड्रग्स बरामद की गई. उन्होंने बताया कि आर्यन ने क्रूज के लिए कोई भी बोर्डिंग पास नहीं खरीदा था और न ही वह किसी आयोजक या फिर जहाज के मालिक के संपर्क में था.