scorecardresearch
 

कचरे के ढेर में मिली 3 दिन की नवजात, दिल्ली के पॉश वसंत कुंज इलाके का मामला

Delhi News: राजधानी के पॉश इलाके वसंत कुंज में तीन की नवजात के लावारिस हालत में मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने कहा है कि नवजात बच्ची बिल्कुल स्वस्थ है. पुलिस अब उसके माता-पिता की तलाश में जुट गई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

राजधानी नई दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में तीन दिन की नवजात कूड़े के ढेर में पड़ी हुई मिली. लोगों ने अपने स्तर पर जानकारी लगाई लेकिन कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद बच्ची के बारे में पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को अपने कब्जे में लेकर तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई है.

Advertisement

शनिवार सुबह करीब 8.15 बजे वसंत कुंज साउथ पुलिस थाने को नवजात कूड़े के ढेर में पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई थी. जानकारी मिलते ही पुलिस की पीसीआर रजोकरी बस स्टैंड के पास पहुंची. वहां रजोकरी पहाड़ी पर उस शख्स से मिली जिसने पुलिस को नवजात के बारे में सूचना दी थी. 

बताया गया कि शख्स को अपने घर के पास कचरे में नवजात मिली है. जो करीब तीन दिन की है. बारिश होने के कारण वह उसे अपने घर ले आया. पुलिस ने तुरंत ही नवजात बच्ची को वसंत कुंज स्थित फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका उपचार किया जा रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि वो स्वस्थ है. 

पुलिस का कहना है कि बच्ची के माता-पिता के बारे में जानकारी लगाई जा रही है. जल्द ही उनका पता लगा लिया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement