scorecardresearch
 

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड : NIA ने पंजाबी सिंगर दलप्रीत ढिल्लो और मनकीरत औलक से की पूछताछ 

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मामले में NIA ने 2 पंजाबी सिंगर से बुधवार को पांच घंटे पूछताछ की. एनआईए ने पंजाब के दो टॉप पंजाबी सिंगर दलप्रीत ढिल्लो और मनकीरत औलक को दिल्ली हेडक्वार्टर में बुलाया था. यहां दोनों से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की गई. दोनों के गैंगस्टर लॉरेश बिश्नोई से लिंक की बात पहले सामने आती रही है.

Advertisement
X
NIA के दिल्ली मुख्यालय में पंजाबी सिंगर्स से पांच घंटे तक पूछताछ की गई.
NIA के दिल्ली मुख्यालय में पंजाबी सिंगर्स से पांच घंटे तक पूछताछ की गई.

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moose Wala Murder Case) के मामले में NIA ने 2 पंजाबी सिंगर से बुधवार को पांच घंटे पूछताछ की. एनआईए ने पंजाब के दो टॉप पंजाबी सिंगर दलप्रीत ढिल्लो और मनकीरत औलक को दिल्ली हेडक्वार्टर में बुलाया था. यहां दोनों से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की गई. 

Advertisement

बता दें कि मनकीरत और ढिल्लो का गैंगस्टर लॉरेश बिश्नोई से लिंक की बात पहले सामने आती रही है. इसके बाद बमबीहा गैंग ने मूसेवाला हत्याकांड के बाद सिंगर मनकीरत औलक को धमकी दी गई थी.

मुंहबोली बहन अफसाना खान से हो चुकी है पूछताछ 

बताते चलें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला केस में एनआईए ने उसकी मुंहबोली बहन मशहूर पंजाबी प्लेबैक सिंगर अफसाना खान से 25 अक्टूबर को पूछताछ की थी. इस दौरान अफसाना खान से भी करीब पांच घंटे तक जांच एजेंसी के अधिकारियों ने सवाल-जबाव किए थे.

इसके बाद अगले दिन बुधवार को प्लेबैक सिंगर ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपनी बात कही. उन्होंने कहा, ''मुसेवाला के कत्ल की जांच सच्ची एजेंसी के पास पहुंच चुकी है, जिसकी मुझे खुशी है. NIA ने मुझसे 5-6 घंटे पूछताछ की है, अब मुझसे जो पूछा गया वो एनआईए, मुझे ही पता है या फिर मेरे रब को.'' 

Advertisement

यहां देखें क्या कहा था अफसाना ने...

 

अफसाना ने एनआईए की पूछताछ के बाद कहा था, ''मैं एक गरीब परिवार से हूं. मैंने गायकी के दम पर अपना मुकाम बनाया है. मेरे ऊपर कई तरह के इल्जाम लगाए गए हैं. मगर, मुझे इस बात की खुशी है कि जो मामला है, एनआईए के पास पहुंच चुका है और सिद्धू मुसेवाला को इंसाफ जरुर मिलेगा. सिद्धू मूसेवाला मेरा भाई था और हमेशा रहेगा.'' 

पिता ने दिया है एक महीने का अल्टीमेटम 

उधर, कांग्रेस नेता और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के कत्ल की वारदात को 5 महीने से ज्यादा वक्त हो चुका है. इसी साल 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में 28 साल के सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गायक पर हमले की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने ली थी.  

लेकिन उनका परिवार अब तक पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है. मूसेवाला के पिता बलकार सिंह ने कहा है कि अगर इंसाफ न मिला तो वे देश छोड़कर चले जाएंगे. उन्होंने कहा कि मैंने देश की सेवा की है. रिटायर फौजी हूं. इंसाफ के लिए लगातार मांग कर रहा हूं. मगर अभी तक इंसाफ नहीं मिला बल्कि परेशान किया जा रहा है. 

Advertisement
Advertisement