scorecardresearch
 

आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने मांगी दिल्ली पुलिस के कनाडा वाले रिश्तेदारों की डिटेल, स्पेशल सेल हुई एक्टिव

Gurpatwant Singh Pannu: आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एलान किया है कि जो कोई भी दिल्ली पुलिस स्पेशल के अधिकारियों के इटली, यूके, कनाडा में रहने वाले रिश्तेदारों को डिटेल्स देगा, उसको 1 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. अब पन्नू की इन हरकतों को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने बेहद गंभीरता के साथ लिया है.

Advertisement
X
वांटेड SFJ चीफ़ गुरपतवंत सिंह पन्नू. (फाइल फोटो)
वांटेड SFJ चीफ़ गुरपतवंत सिंह पन्नू. (फाइल फोटो)

आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हरकतों को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने बेहद गंभीरता के साथ लिया है. हाल ही में दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखने वाले 2 आरोपियों को जब पंजाब से स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया तो पन्नू ने दिल्ली पुलिस स्पेशल के अधिकारियों को धमकी दे डाली. 

Advertisement

पन्नू ने एलान किया है कि जो कोई भी दिल्ली पुलिस स्पेशल के अधिकारियों के इटली, यूके, कनाडा में रहने वाले रिश्तेदारों को डिटेल्स देगा, उसको 1 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. बता दें कि पुलिस की स्पेशल सेल ने पन्नू के स्लीपर सेल जुड़े मॉड्यूल को 2 बार पकड़ा है. 

पहली बार जनवरी में मेट्रो स्टेशन पर नारे लिखने के मामले में दिल्ली से 2 आरोपियों को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था. दूसरी बार G-20 समिट के ठीक पहले दिल्ली के 4 मेट्रो स्टेशनों पर एंटी इंडिया स्लोगन और खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखने के मामले में पंजाब से 2 लोगों को स्पेशल सेल ने पकड़ा.

इस गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर एचजीएस धालीवाल ने ऑन कैमरा कहा था, पन्नू ने आरोपियों को पैसा दिया था और पन्नू के कहने पर ये काम कर रहे थे. 

Advertisement

बहरहाल, हाल फिलहाल में दिल्ली में पन्नू की छोटी-मोटी ही सही, लेकिन एक्टिविटी बढ़ी है जिसे लेकर स्पेशल सेल की टीम बेहद गंभीर हुई है. 

उधर, वांटेड SFJ चीफ़ गुरपतवंत सिंह पन्नू पर शिकंजा कसने की तैयारी चल रही है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA) और IB यानी इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम ने पन्नू खिलाफ सबूतों के डोजियर तैयार किया है. NIA की टीम UK और US और कनाडा की जांच एजेंसियों से संपर्क करेगी.  

सूत्रों के मुताबिक, NIA की टीम डोजियर के साथ US, UK और कनाडा अगले महीने में जा सकती है.  NIA और IB के सबूतों की फेहरिस्त में पिछले कुछ महीनों के दौरान US, UK और कनाडा में स्थित भारतीय दूतावास और उच्चायोग के सामने हिंसक प्रदर्शन करना. साथ ही इन देशों में तैनात भारतीय डिप्लोमेट्स के खिलाफ घमकी भरे पोस्टर जारी कर उनकी जान को ख़तरे में डालना की साज़िश जैसे मामले शामिल हैं.

NIA ने MHA के निर्देश पर पहले ही US-UK और कनाडा के उच्चायोग पर हमले करने और प्रदर्शन के मामले पर UAPA के तहत केस दर्ज कर जांच कर रही है. 

सूत्रों के मुताबिक, पन्नू पंजाब को अस्थिर करने और पंजाब में खालिस्तान रेफरेंडम चलाने के चलते MHA ने पहले ही SFJ को प्रतिबंधित संगठन की सूची में डाला हुआ है. इसके साथ ही पन्नू को डेजिग्नेटिड टेररिस्ट भी घोषित कर रखा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement