scorecardresearch
 

गुजरात: NIA को सौंपी गई मुंद्रा पोर्ट से जब्त की गई करोड़ों की हेरोइन मामले की जांच

गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर जब्त की गई 2988.21 किलोग्राम हेरोइन के मामले की जांच NIA ने ले ली है. अब इस मामले की जांच NIA करेगी. 6 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से आदेश जारी किया गया था जिसके बाद इस मामले की जांच NIA को दे दी गई है.

Advertisement
X
गुजरात के कच्छ में मुंद्रा पोर्ट पर पकड़ी गई अफगानी हेरोइन. (फाइल फोटो)
गुजरात के कच्छ में मुंद्रा पोर्ट पर पकड़ी गई अफगानी हेरोइन. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंद्रा पोर्ट पर जब्त की गई थी करोड़ों की हेरोइन
  • अब NIA को सौंपी गई मामले की जांच

गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर जब्त की गई 2988.21 किलोग्राम हेरोइन के मामले की जांच NIA ने ले ली है. अब इस मामले की जांच NIA करेगी. 6 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से आदेश जारी किया गया था जिसके बाद इस मामले की जांच NIA को दे दी गई है.

Advertisement

बता दें कि डीआरआई के अनुसार, हेरोइन ले जाने वाले कंटेनर्स को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित एक फर्म द्वारा आयात किया गया था और फर्म ने खेप को 'टेल्कम पाउडर' घोषित किया था.

वहीं, निर्यात करने वाली फर्म की पहचान अफगानिस्तान के कंधार स्थित हसन हुसैन लिमिटेड के रूप में की गई है. जब ये कन्साइनमेंट अफ़ग़ानिस्तान से होकर ईरान और ईरान से गुजरात के कच्छ के मुंद्रा पोर्ट पहुंची, तब डीआरआई (DRI) और कस्टम ने इसकी जांच की.

तब जाकर इस बात का खुलासा हुआ कि ये टेलकम पावडर की आड़ में करोड़ों की ड्रग्स थी. केस दर्ज होने के बाद मामले की त्वरित जांच के लिए कानून के तहत आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर 2988 किलोग्राम  हेरोइन ड्रग्स बरामद हुई थी जिसकी जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और DRI कर रही थी.

Advertisement

अब यह केस गृह मंत्रालय के आदेश के बाद NIA को सौंप दिया गया है. इस केस में धारा 8C/23 NDPS एक्ट और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया गया है. इस केस में फिलहाल सुधारकन दुर्गा PV गोविंद राजू, राजकुमार, और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement