गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर जब्त की गई 2988.21 किलोग्राम हेरोइन के मामले की जांच NIA ने ले ली है. अब इस मामले की जांच NIA करेगी. 6 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से आदेश जारी किया गया था जिसके बाद इस मामले की जांच NIA को दे दी गई है.
बता दें कि डीआरआई के अनुसार, हेरोइन ले जाने वाले कंटेनर्स को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित एक फर्म द्वारा आयात किया गया था और फर्म ने खेप को 'टेल्कम पाउडर' घोषित किया था.
वहीं, निर्यात करने वाली फर्म की पहचान अफगानिस्तान के कंधार स्थित हसन हुसैन लिमिटेड के रूप में की गई है. जब ये कन्साइनमेंट अफ़ग़ानिस्तान से होकर ईरान और ईरान से गुजरात के कच्छ के मुंद्रा पोर्ट पहुंची, तब डीआरआई (DRI) और कस्टम ने इसकी जांच की.
NIA says it has taken up the investigation in the seizure of 2988.21 kgs of heroin at Mundra Port, Gujarat disguised as consignment of ‘semi-processed talc stones’ originating from Afghanistan which had arrived from Bandar Abbas Port, Iran pic.twitter.com/UKSWO7khn4
— ANI (@ANI) October 6, 2021
तब जाकर इस बात का खुलासा हुआ कि ये टेलकम पावडर की आड़ में करोड़ों की ड्रग्स थी. केस दर्ज होने के बाद मामले की त्वरित जांच के लिए कानून के तहत आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर 2988 किलोग्राम हेरोइन ड्रग्स बरामद हुई थी जिसकी जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और DRI कर रही थी.
अब यह केस गृह मंत्रालय के आदेश के बाद NIA को सौंप दिया गया है. इस केस में धारा 8C/23 NDPS एक्ट और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया गया है. इस केस में फिलहाल सुधारकन दुर्गा PV गोविंद राजू, राजकुमार, और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.