scorecardresearch
 

निकिता हत्याकांडः सर्व समाज पंचायत में उपद्रव के आरोपी 32 गिरफ्तार, 3 को कोरोना

पुलिस ने उपद्रव के आरोप में 32 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों का कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें से तीन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Advertisement
X
बल्लभगढ़ थाने में दर्ज है मुकदमा
बल्लभगढ़ थाने में दर्ज है मुकदमा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोर्ट में हुई आरोपियों की पेशी, भेजे गए जेल
  • बल्लभगढ़ शहर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
  • सभी आरोपियों का कराया गया कोरोना टेस्ट

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में 1 नवंबर को सर्व समाज पंचायत हुई थी. दशहरा मैदान में बगैर अनुमति के हुई इस पंचायत में एकत्रित हुए लोगों में से कुछ लोगों ने उपद्रव किया. नेशनल हाईवे जाम किया और दुकानों में तोड़फोड़ करने के साथ ही वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया. आगजनी की. पुलिसकर्मियों पर भी पत्थरबाजी की, जिसमें 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

Advertisement

इस मामले को लेकर पुलिस सख्त हो गई है. पुलिस ने उपद्रव के आरोप में 32 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों का कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें से तीन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दिल्ली के राहुल, आशेंद्र और अतुल, नोएडा के पिंटू और विशाल, ओल्ड फरीदाबाद के जितेंद्र, डबुआ कॉलोनी फरीदाबाद के कार्तिक, नूंह के बलजीत और मान शामिल हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

इनके अलावा एनआईटी के सत्यम और लोकेश, शाहपुरा-बल्लभगढ़ के शुभम, फरीदाबाद सेक्टर 58 के मुकुल, कैलाश, मनीष और गुड्डन, पलवल के नरेश, बबलू और सागर, नाहरावाली के दीपक, त्रिखा कॉलोनी बल्लभगढ़ के जयप्रकाश, भोंडसी गुरुग्राम के सोनू, ऊचागांव के आशीष, संजय कॉलोनी फरीदाबाद के जीतू और मनीष, डीग के अनिल, भुपानी के निरंजन, सुभाष कॉलोनी फरीदाबाद के सुशील, काबुलपुर के प्रवीण, फरीदाबाद सेक्टर 56 के प्रदीप, बल्लभगढ़ सेक्टर 3 के विकास और बहबलपुर बल्लभगढ़ के विकास को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Advertisement

गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक उपद्रवियों के खिलाफ बल्लभगढ़ के थाना शहर में भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 148, 149, 152, 186, 188, 269, 270, 283, 332, 341, 353, 427, 435, संघीय सहायता राजमार्ग अधिनियम की धारा 8बी औऱ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 के तहत मुकदमा नंबर 680 दर्ज किया गया है.

बता दें कि बल्लभगढ़ के दशहरा मैदान में 1 नवंबर को सर्व समाज पंचायत हुई थी. निकिता को न्याय और हत्यारोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर हुई इस पंचायत के दौरान उपद्रव हुआ और उपद्रवियों ने एनएच को जाम करने के साथ ही दुकानों में तोड़-फोड़ की और वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया. इस घटना में 10 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे.

 

Advertisement
Advertisement