scorecardresearch
 

Noida: शार्प शूटर हायर कर सास ने करवा दी बहू की हत्या, पूछताछ में पुलिस को बताई ये वजह

नोएडा में बीते 5 सितंबर को बादलपुर क्षेत्र के छपरौला में दिनदहाड़े घर में घुसकर एक महिला की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो कॉन्ट्रैक्ट किलर के साथ मृतका की सास को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि महिला की हत्या उसकी सास ने कराई थी. उसने दोनों शार्प शूटर को एक लाख रुपये में हायर किया था.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक महिला ने दो शूटर हायर कर अपनी बहू की हत्या करवा दी. पुलिस ने जब हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की, तब इस बात का खुलासा हुआ. पुलिस ने हत्या के आरोपियों के साथ मृतका की सास को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि सास ने बहू की हत्या के लिए एक लाख रुपये की सुपारी दी थी.

Advertisement

दरअसल, मूलरूप से बिहार की रहने वाली 27 वर्षीय सोनी ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र के छपरौला गांव में अपने पति के साथ रहती थी. सोनी ने पहले पति को छोड़कर दूसरी शादी की थी. 5 सितंबर की दोपहर दो बाइक सवार बदमाश सोनी के घर पहुंचे और घर में घुसकर सोनी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. इसमें सोनी की मौके पर ही मौत हो गई.

महिला की हत्या की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस को जब सोनी की दो शादियों के बारे में पता चला तो इसे प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला समझकर जांच शुरू कर दी. टेक्निकल सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को किसी तरह ट्रेस कर पकड़ लिया और पूछताछ की. आरोपियों की बात सुनकर पुलिस सन्न रह गई.

Advertisement

आरोपियों से पूछताछ में खुला पूरा मामला

आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस हत्या की जिस थ्योरी के तहत जांच कर रही थी, वो धरी की धरी रह गई. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ये घटना प्रेम-प्रसंग में नहीं, बल्कि मृतक महिला की सास से मिली सुपारी के तहत हत्या की थी. बहू की हत्या के लिए सास ने एक लाख रुपये में दो शार्प शूटर को हायर किया था. आरोपियों के इस खुलासे के बाद पुलिस ने मृतक महिला की सास गीता देवी को गिरफ्तार कर लिया.

सास ने पुलिस को बताई बहू की हत्या कराने की वजह

पूछताछ में मृतक महिला की सास गीता ने बताया ने कि उसका उसका बेटा शादी के बाद परिवार पर ध्यान नहीं दे रहा था. वहीं बहू सोनी भी सेवा नहीं करती थी, साथ ही शादी के बाद बेटे ने आर्थिक मदद करना भी बंद कर दिया था. वैसे भी सोनी ने दूसरी शादी थी. इस वजह से आरोपी सास बहू सोनी को पसंद नहीं कर रही थी. इसलिए उसने दो शूटरों को हायर कर बहू की हत्या करवा दी.

आरोपी ने पुलिस की गन छीनकर भागने का किया प्रयास

पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से हत्या को अंजाम देने वाले दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. हत्या के आरोपी सचिन ने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद उसने पिस्टल दुरियाई गिरधरपुर रोड पर बम्बा पुलिया के पास झाड़ियों में छिपा दी थी. 

Advertisement

इसके बाद पुलिस सचिन को लेकर हथियार की बरामदगी में उस जगह पर पहुंची. इस दौरान आरोपी सचिन पुलिस की बंदूक छीनकर भागने का प्रयास करने लगा, तभी पुलिस और सचिन के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें पुलिस की गोली से सचिन घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना को लेकर क्या बोलीं डीसीपी सेंट्रल?

वही डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनीति सिंह ने बताया कि 5 सितंबर को बादलपुर थाना क्षेत्र के छपरौला में हुई महिला के हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से आलाकत्ल की बरामदगी के लिए पुलिस गई थी, तभी वह पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास करने लगा. इस दौरान हुई मुठभेड़ में सचिन नाम का बदमाश घायल हुआ है.

डीसीपी ने कहा कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि महिला की सास ने उन्हें महिला की हत्या के लिए एक लाख रुपये की सुपारी दी थी. महिला की उसकी सास से नहीं बनती थी. शादी के बाद बेटा परिवार पर ध्यान नहीं दे रहा था. फाइनेंशियल मदद भी नहीं कर रहा था. इसी वजह से सास ने बहू की हत्या के लिए सुपारी दी थी. फिलहाल दोनो आरोपियों के साथ मृतक महिला की सास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement