scorecardresearch
 

अश्लील वीडियो-फोटो भेजकर बना रहा था शादी का दबाव, लड़कीवालों ने घर बुलाकर कर दिया मर्डर, 7 माह में खुला राज

प्रेमी और प्रेमिका के बीच हर फासला मिट गया था. इसी दौरान प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के कुछ अश्लील फोटो खींच लिए और वीडियो भी बना ली. फिर वही तस्वीरें और वीडियो लड़की के घरवालों को भेजकर वो लड़का शादी का दबाव बनाने लगा. इसके बाद जो हुआ, उसे जानकर सब हैरान रह गए.

Advertisement
X
पुलिस ने रंजीत मर्डर केस में नेहा समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है
पुलिस ने रंजीत मर्डर केस में नेहा समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है

एक लड़के ने एक लड़की से प्यार का इजहार किया. जवाब में लड़की ने भी मोहब्बत का इकरार कर लिया. फिर दोनों की मोहब्बत कुछ ऐसे मुकाम पर जा पहुंची कि लड़के और लड़की बीच हर फासला मिट गया. इसी दौरान आशिक ने अपनी माशूका के कुछ अश्लील फोटो खींच लिए और वीडियो भी बना ली. फिर वही तस्वीरें और वीडियो लड़की के घरवालों को भेजकर वो लड़का शादी का दबाव बनाने लगा. मामले की गंभीरता को समझते हुए लड़की के घरवालों ने एक दिन उस लड़के अपने घर बुलाया और इसके बाद जो हुआ उसे जानकर हर कोई हैरान रह गया.

Advertisement

24 नवंबर 2022
यूपी के हरदोई जिले में सदर थाना इलाके के गांव कोठलिया में रहने वाले गुड्डू पुत्र राम कुमार ने बिसरख, गौतबुद्धनगर में रहने वाले वाले अपने छोटे भाई रंजीत के अचानक गुम हो जाने के बाद उसकी गुमशुदगी बिसरख थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और इस मामले की जांच सब इंस्पेक्टर आस्था चौधरी को सौंपी गई. 

नेहा शादी करना चाहता था रंजीत
पुलिस ने जब मामले की तफ्तीश की तो पता चला कि पिछले कई वर्ष से रंजीत 23 साल की नेहा के साथ रिलेशनशिप में था. नेहा मूल रूप से तो बिहार की रहने वाली है. लेकिन वो इस वक्त अपने परिवार के साथ शंकर बिहार, मंगल बाजार शाहपुर बम्हैटा, थाना वेवसिटी, गाजियाबाद में रहती है. रंजीत का नेहा के घर आना जाना भी था. रंजीत नेहा से शादी करना चाहता था. लेकिन बात बन नहीं पा रही थी. इसी बात को लेकर रंजीत काफी परेशान था.

Advertisement

शादी के लिए ब्लैकमेलिंग
पुलिस के मुताबिक, रंजीत ने नेहा के घरवालों पर शादी का दबाव बनाने के लिए गलत तरीका अपना लिया. रंजीत ने नेहा की कुछ अश्लील तस्वीरें और वीडियो उसके घरवालों को भेज दी और उन पर शादी का दबाव बनाने लगा. वो नेहा के घरवालों को ब्लैकमेल कर रहा था. इस बात से नेहा के घरवाले काफी परेशान थे. वो नेहा की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो उसके पिता रामबाबू और भाई शुभम को भेज रहा था.
 
13 जून 2022 
इस बात नेहा के घरवालों की नींद उड़ी हुई थी. लिहाजा, 13 जून को नेहा ने रंजीत को फोन किया और उसे कहा कि घरवाले उससे रिश्ते की बात करना चाहते हैं. ये सुनकर रंजीत बताए गए वक्त पर उनके घर पहुंच गया. जहां नेहा के पिता रामबाबू उसके भाई शुभम और शिवम के अलावा रामबाबू का साला मनीष भी पहले से मौजूद था. रंजीत जब वहां बैठकर बात कर रहा था, तभी अचानक रामबाबू ने उसके हाथ पकड़े लिए और मनीष ने पैर. 

गला दबाकर किया था कत्ल
इसके बाद शुभम और शिवम ने पूरी ताकत के साथ रंजीत का गला दबा दिया. जिससे कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. इस वारदात के वक्त नेहा और उसकी बीना भी मौके पर मौजूद थी. इसके बाद इनके सामने सबसे बड़ा सवाल था रंजीत की लाश को ठिकाने लगाने का. लिहाजा, इन चारों ने मिलकर तय किया कि उसकी लाश को बाहर ठिकाने लगाकर आएंगे.

Advertisement

तालाब में फेंक आए थे रंजीत की लाश
फिर रामबाबू, मनीष और शुभम उसी रंजीत की लाश को मोटरसाइकिल पर लेकर घर से निकले. मनीष और शुभम ने रंजीत की लाश को बीच में फंसा रखा था. ताकि ऐसा लगे कि बाइक पर तीन लोग सवार होकर जा रहे हैं. इसके बाद ये उस लाश को लेकर पुलिस चौकी चिपियाना बुजुर्ग इलाके में पड़ने वाले लोको शेड (रेलवे यार्ड) के जंगल में पहुंचे. वहां एक तालाब है, जहां इन लोगों ने रंजीत की लाश फेंक दिया और वहां से निकल गए.

26 जनवरी 2023
उस दिन पुलिस को डायल 112 के जरिए इत्तिला मिली कि पुलिस चौकी चिपियाना बुजुर्ग इलाके में पड़ने वाले लोको शेड के जंगल में मौजूद तालाब में एक नर कंकाल बन चुकी लाश पड़ी है. खबर मिलने के बाद थाना बिसरख की एक टीम मौके पर पहुंची और उस लाश को तलाब से बाहर निकाल कर कब्जे में ले लिया. इसके बाद पुलिस ने उस कंकाल रूपी लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लाश से बरामद जूते, बेल्ट, चाबी और पेंट के जरिए उसकी शिनाख्त रंजीत के तौर पर की गई. शिनाख्त की कार्रवाई मृतक के भाई ने की.

6 फरवरी 2023
रंजीत सात महीने से लापता था. उसके परिवार वाले लगातार उसे तलाश कर रहे थे. अब जाकर रंजीत के कत्ल का खुलासा हुआ है. नोएडा पुलिस ने इस हत्याकांड के सिलसिले में सोमवार की सुबह करीब 11 बजकर 45 मिनट पर थाना वेवसिटी के शाहपुर बम्हैटा से रंजीत की गर्लफ्रेंड नेहा समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

ये हैं पांच हत्यारोपी
01. रामबाबू दूबे पुत्र रामाशीष (48 वर्ष) 
02. शुभम कुमार दूबे उर्फ शिवम पुत्र रामबाबू (20 वर्ष) 
03. बीना देवी पत्नी रामबाबू दूबे उम्र 45 वर्ष 
04. नेहा पुत्री रामबाबू दूबे उम्र (23 वर्ष) 
05. मनीष कुमार 

 

Advertisement
Advertisement